Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Misdeed Case: लुधियाना के पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस साथियों सहित भगोड़ा करार, केस के साथ संपत्ति अटैच

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 08:32 AM (IST)

    Misdeed Case दुष्कर्म मामले में फंसे लुधियाना के आत्म नगर हलके के पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की परेशानी बढ़ गई है। बैंस की अग्रिम जमानत याचिका को मंगलवार को अतिरिक्त सेशन जज रश्मि शर्मा की अदालत ने खारिज कर दिया है।

    Hero Image
    लुधियाना के आत्म नगर हलके के पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Misdeed Case: लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष व आत्म नगर हलके के पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह और उनके साथियों को अदालत ने नौ माह पुराने दुष्कर्म के मामले में भगोड़ा करार दे दिया है। केस में उनकी संपत्ति भी अटैच कर दी गई है। यह आदेश ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हरसिमरनजीत कौर की अदालत ने मंगलवार को जारी किए। अदालत ने पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस, कर्मजीत सिंह, बलजिंदर कौर, जसबीर कौर उर्फ भाभी, सुखचैन सिंह, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा, प्रदीप कुमार व गोगी शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हरसिमरनजीत सिंह की अदालत के आदेश पर सात जुलाई 2021 को थाना डिविजन नंबर छह की पुलिस ने सिमरजीत सिंह बैंस और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। बैंस ने इन आदेशों को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी जिसे रद कर दिया गया था। इस मामले में आज तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    जमानत याचिका भी खारिज

    दुष्कर्म मामले में फंसे लुधियाना के आत्म नगर हलके के पूर्व विधायक एवं लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस की अग्रिम जमानत याचिका को मंगलवार को अतिरिक्त सेशन जज रश्मि शर्मा की अदालत ने खारिज कर दिया है। 44 वर्षीय महिला ने 16 नवंबर, 2020 को तत्कालीन विधायक सिमरजीत सिंह बैंस उनके सहयोगी कमलजीत सिंह, बलजिंदर कौर, जसबीर कौर उर्फ भाभी, सुखचैन सिंह, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और गोगी शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप लगाकर केस दर्ज करने के लिए तत्कालीन पुलिस कमिश्नर को लिखित में आवेदन किया था। केस दर्ज नहीं किए जाने पर वह कई दिन तक पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरने पर भी बैठी थी। सुनवाई नहीं होने के बाद में उसने केस दर्ज करवाने के लिए अदालत से गुहार लगाई थी। अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।