शीतला माता मंदिर में चोरी, रात में पीछे के दरवाजे से घुसे चोरों ने उड़ाए 40 किलो चांदी; जांच में जुटी पुलिस
पंजाब के लुधियाना स्थित शीतला माता मंदिर में चोरों ने ताले तोड़कर 40 किलो चांदी चुरा ली है। चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि मंदिर के पंडित दशरथ प्रसाद शास्त्री ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद से पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले के बीआरएस नगर इलाके में प्राचीन शीतला माता मंदिर के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों की चांदी चोरी कर ली। मंदिर के पंडित दशरथ प्रसाद शास्त्री ने इसकी सूचना थाना सराभा नगर की पुलिस को दी।
पंडित के मुताबिक मंदिर में रात 1:30 बजे दो शख्स पिछले दरवाजे से अंदर घुसे थे और मूर्तियों पर पड़ी 40 किलो की चांदी चोरी कर ले गए। पुलिस को शक है कि इस वारदात में तीन लोगों ने मिलकर वारदात की है। सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, लुधियाना के शीतला माता मंदिर से बीती रात चोरों ने मंदिर में घुसकर लाखों के गहने चोरी कर लिए। चोरों ने मंदिर में भगवान की मूर्तियों पर चढ़े लाखों के चांदी के गहने उतार लिए।
.jpeg)
सुबह जब पुजारी ने मंदिर खोला तो देखा कि मंदिर में मूर्तियों से गहने गायब थे। जिसके बाद मंदिर कमेटी ने पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Badaun: चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही थी चोर दोस्तों की टोली, पुलिस ने गश्त के दौरान तीन को किया गिरफ्तार
रोजना सैकड़ों श्रद्धालु जाते हैं मंदिर
जानकारी के मुताबिक बीआरएस नगर व रणधीर सिंह नगर में माता शीतला का मंदिर हैं, जहां रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। बीती रात अज्ञात लोगों ने मुख्य गेट फांद कर मंदिर में घुसकर चांदी के गहने चोरी कर लिए। मंदिर में चोरों द्वारा 40 किलो के करीब चांदी चोरी की बताई जा रही है।
.jpeg)
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक सच्चर ने बताया कि चोरों द्वारा मंदिर को निशाना बना भगवान की मूर्तियों पे चांदी के गहने लगे थे, जो सारे चोरी कर लिए। जिनकी कीमत 30 से 40 लाख के करीब है। मंदिर में कमेटी के सदस्यों व लोगों ने बैठक कर चोरी की वारदात की सख्त निंदा की और रोष जताया।
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी
कमेटी अध्यक्ष अशोक सच्चर ने कहा कि मोहल्ले में चौकीदार का भी पहरा होता है। बावजूद बीती रात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से घटना की जांच की मांग की।

डीसीपी शुभम अग्रवाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में लगी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही वारदात करने वाले अज्ञात लोगों की पहचान कर उन्हें काबू कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Varanasi News: चोरी के बाद 12 हजार की साइकिल 800 में बेच देता था ITI छात्र, एक गलती से खुल गई सारी पोल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।