Badaun: चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही थी चोर दोस्तों की टोली, पुलिस ने गश्त के दौरान तीन को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जब पूछताछ की तो तीनों ने बताया कि वह चोरी करने जा रहे थे। उन्हें थाने लाकर पूछताछ हुई तो पूर्व में की गई चोरियों से मिली नकदी भी मिली। आपराधिक इतिहास की बात करें तो तीनों पर पहले से ही कई प्राथमिकी दर्ज हैं।

बदायूं, जागरण संवाददाता: वजीरगंज के वार्ड संख्या दो के रहने वाले तीन दोस्तों की टोली जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही थी। शनिवार रात गश्त पर निकली वजीरगंज पुलिस ने जब एक कार को रोककर चेक किया तो यह टोली पुलिस के हाथ लगी। उनकी कार से पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए रखे लोहे के सब्बल, पेचकस, छह मास्टर चाबियां, दो चाकू और एक तमंचा बरामद किया।
पुलिस ने जब पूछताछ की तो तीनों ने बताया कि वह चोरी करने जा रहे थे। उन्हें थाने लाकर पूछताछ हुई तो पूर्व में की गई चोरियों से मिली नकदी भी मिली। आपराधिक इतिहास की बात करें तो तीनों पर पहले से ही कई प्राथमिकी दर्ज हैं। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया।
वजीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय अपने हमराह पुलिस बल के साथ शनिवार रात कस्बे में गश्त पर थे। संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार आती दिखी, लेकिन पुलिस को देखकर काफी पहले रुक गई। कार वापस होती उससे पहले घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। उसमें तीन व्यक्ति सवार थे, जो संदिग्ध लग रहे थे। तीनों से पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ा गए।
इस पर पुलिस ने उनकी कार की तलाशी ली तो एक तमंचा, दो चाकू और चोरी में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद हुआ। इस पर पुलिस उन तीनों को पकड़ कर थाने ले गई। थाने में जब पूछताछ हुई तो तीनों ने अपने नाम वजीरगंज कस्बे के वार्ड संख्या दो निवासी टीटू सागर, देवपाल और श्याम सिंह बताए। पुलिस उनका आपराधिक इतिहास देखा तो सभी पर चोरी की कई वारदातों के अलावा अन्य कई प्राथमिकी दर्ज थीं।
पूछताछ में तीनों ने शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई कुछ चोरियों को करना कबूल भी किया। साथ ही बताया कि वह तीनों शनिवार रात बदायूं शहरी क्षेत्र में फिर चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले पकड़े गए। रविवार को उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, चाकू रखने समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को रविवार को जेल भेज दिया गया।
शौक के लिए शुरू की चोरी, अब आदत बनी
उन तीनों ने बताया कि वह तीनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और आसपास ही रहते हैं। वह तीनों आपस में दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि वह तीनों साथ रहते थे तो जब शौक खर्च आदि के लिए रुपये की जरूरत पड़ती थी तो चोरी की वारदात कर लेते थे, लेकिन अब वह आदत में शामिल हो गई। अब सर्दी का मौसम आते ही वह तीनों सक्रिय हो जाते हैं और रेकी के बाद वारदात को अंजाम देते हैं।
दस हजार रुपये भी हुए बरामद
वजीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि उनके पासे से तमंचा, चाकू के अलावा कारतूस और पूर्व में की गई चोरियों के दस हजार से अधिक रुपये भी बरामद हुए हैं। उन्हाेंने बताया कि टीटू सागर के खिलाफ छह, देवपाल के खिलाफ आठ और श्याम सिंह के खिलाफ सात प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें से अधिकतर प्राथमिकी चोरियों की हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी संपत्ति आदि की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।