Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPMCA Chunav: यूसीपीएमए चुनाव में यूनाइटेड अलायंस को समर्थन देंगे सुभाष लाकड़ा, जानें रणनीति

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 09:21 AM (IST)

    UPMCA Chunav चुनावों से पहले इंडस्ट्री एजीएम को लेकर भी तैयारी में जुटी है। उद्यमी ग्राउंड वर्क कर एजीएम के दौरान अपना शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी म ...और पढ़ें

    Hero Image
    साइकिल इंडस्ट्री में रोजाना जोड़तोड़ का दौर आरंभ। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। UPMCA Chunav: यूनाइटेड साइकिल एवं पार्टस मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन के चुनावों को लेकर साइकिल इंडस्ट्री में रोजाना जोड़तोड़ का दौर आरंभ हो गया है। अभी प्रत्याशियों के नामों से पहले हर कोई ग्रुप को मजबूत करने में जुटा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके। इसको लेकर मंथन बैठकों का दौर तेजी पकड़ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन सितंबर को होने वाले चुनावों से पहले इंडस्ट्री एजीएम को लेकर भी तैयारी में जुटी है। उद्यमी ग्राउंड वर्क कर एजीएम के दौरान अपना शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इसी कड़ी के तहत यूनाइटेड अलायंस की टीम द्वारा एक वार्ता एसके बाइक्स के एमडी सुभाष लाकड़ा के साथ की। यूनाइटेड अलायंस में कुलार-भोगल-विश्वकर्मा-खालसा ग्रुप के प्रमुख उद्यमी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें-खाकी फिर दागदारः साढ़े तीन क्विंटल चूरापोस्त के साथ पंजाब पुलिस का ASI गिरफ्तार, मध्य प्रदेश से लाता था नशा

     

    एमडी केके सेठ कर रहे ग्रुप का नेतृत्व

    इस ग्रुप का नेतृत्व नीलम साइकिल के एमडी केके सेठ कर रहे हैं। इस दौरान सुभाष लाकड़ा ने कहा कि अच्छे लोगों को यूसीपीएमए की ग्रोथ के लिए आगे आना चाहिए। इसको लेकर हर कोई मिलकर काम करे ऐसे टीम सदस्यों को आगे लाया जाए। उन्होंने कहा कि वे इंडस्ट्री के हितों के लिए काम करने वाली टीम के साथ है।

    यह भी पढ़ें-Ludhiana Coronavirus Vaccination: चार जगहों पर कोवैक्सीन व 144 सेंटराें पर लगेगी कोविशील्ड की डोज, जानिए कहां ...

     

    ये रहे माैजूद

    इस अवसर पर चरणजीत सिंह विश्वकर्मा पूर्व प्रधान, इंद्रजीत सिंह नवयुग पूर्व प्रधान, अवतार सिंह भोगल वरिष्ठ सदस्य, राजिंदर सिंह सरहली प्रधान लुधियाना एमएसएमई वेलफेयर एसोसिएशन, सुरिंदर सिंह छतवाल हियांकेन ग्रुप, जगदेव सिंह कुलार दर्शन उद्योग, प्रदीप वधावन और जसविंदर सिंह ठुकराल प्रधान स्मॉल स्केल मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन जनता नगर मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-गजब टैलेंटः देखें चावल के दाने से भी छोटा लकड़ी का चम्मच, पंजाब के आर्टिस्ट का गिनीज बुक रिकार्ड तोड़ने का दावा