Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब टैलेंटः देखें चावल के दाने से भी छोटा लकड़ी का चम्मच, पंजाब के आर्टिस्ट का गिनीज बुक रिकार्ड तोड़ने का दावा

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 06 Aug 2021 03:03 PM (IST)

    गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के मुताबिक इस रिकार्ड का विश्व कीर्तिमान 3.9 मिलीमीटर के चम्मच का है और अभिषेक द्वारा बनाया गया चम्मच उक्त साइज से .9 मिलीमीटर छो ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटियाला के राजपुरा का ग्रास आर्टिस्ट व उसके द्वारा बनाया गया चम्मच।

    संवाद सहयोगी, राजपुरा (पटियाला)। ग्रास आर्टिस्ट अभिषेक चौहान के कारण एक बार फिर से विश्व में राजपुरा की पहचान बनने जा रही है। उन्होंने विश्व का सबसे छोटा लकड़ी का चम्मच बनाया है। जल्द ही वे गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्डस में अपना नाम दर्ज करने के लिए अपना दावा पेश करेंगे। अभिषेक, जिनकी पहचान ग्रास आर्टिस्ट के तौर पर है ने तीन मिलीमीटर के चम्मच का निर्माण लकड़ी को तराशकर किया है। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के मुताबिक इस रिकार्ड का विश्व कीर्तिमान 3.9 मिलीमीटर के चम्मच का है और अभिषेक द्वारा बनाया गया चम्मच उक्त साइज से .9 मिलीमीटर छोटा है। साधारण तरीके से समझने में यह चम्मच एक चावल के दाने से भी छोटा है। चम्मच को बनाने में अभिषेक को मात्र पांच घंटे का समय लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे बनाते वक्त अभिषेक ने किसी लेंस का इस्तेमाल नहीं किया था। जब उनसे इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने कहा की यह सब सनातन संस्कृति की वजह से है वो इस प्रकार के असंभव कार्य भी बड़ी कुशलता से कर लेते हैं चाहे आंखों पर पट्टी बांध कर घास से कलाकारी करना हो या सूक्ष्म से सूक्ष्म काम बिना किसी प्रकार के लेंस से करना हो, वह हर रोज सुबह तीन से चार घंटे मेडिटेशन (ध्यान) करते हैं।

    लिम्का बुक आफ वर्ल्ड और इंडिया बुक में भी दर्ज है रिकार्ड

    बता दें कि राजपुरा के ग्रास आर्टिस्ट अभिषेक का नाम लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड और इंडिया बुक में भी दर्ज है। जिसके चलते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें-  पंजाब: इस स्कूल में नन्हें हाथों में किताबों की बजाए पकड़वाए जाते हैं झाड़ू, ग्राउंड साफ करते बच्चों की वीडियो वायरल

    यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020 : दो गोल करने वाली गुरजीत कौर की दादी बोली- हारने का दुख नहीं, पोती पर गर्व

    यह भी पढ़ें- पंजाब के शरीर से जुड़े सोहणा-मोहणा की नौकरी में आई बाधा, अब सिटी स्‍कैन पर पेंच, मेडिकल बोर्ड पसोपेश में