खाकी फिर दागदारः साढ़े तीन क्विंटल चूरापोस्त के साथ पंजाब पुलिस का ASI गिरफ्तार, मध्य प्रदेश से लाता था नशा
एसआइ गुरचरण सिंह को सूचना मिली थी कि तीनों मध्य प्रदेश से स्कार्पियो गाड़ी में चूरा पोस्त लेकर चंडीगढ़ से खरड़ के रास्ते लुधियाना की ओर आ रहे हैं। पुलिस ...और पढ़ें
_21903558_910444.webp)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। वर्दी की आड़ में चूरा पोस्त की तस्करी करने वाले पंजाब पुलिस के एक एएसआइ को एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गिरफ्तार किया है। समराला में वीरवार को की गई नाकेबंदी के दौरान उसके साथ महिला और एक अन्य साथी को साढ़े तीन क्विंटल चूरा पोस्त के साथ पकड़ा है। तीनों काफी समय से स्कार्पियो गाड़ी में मध्य प्रदेश से चूरा पोस्त लाकर पंजाब में बेच रहे थे। पुलिस से बचने के लिए एएसआइ वर्दी पहन कर खुद ड्राइवर के साथ आगे वाली सीट पर बैठता था।
अदालत ने तीनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। एसटीएफ के एआइजी स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि थाना सदर के पास सरकारी क्वार्टर में रहने वाला एएसआइ राजिंदरपाल सिंह, हैबोवाल के गौतम विहार की रहने वाली दलजीत कौर उर्फ बबली और मनजीत नगर के पवनजीत सिंह उर्फ काका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। राजिंदरपाल सिंह थाना डाबा में तैनात था।
एसआइ गुरचरण सिंह को सूचना मिली थी कि तीनों मध्य प्रदेश से स्कार्पियो गाड़ी में चूरा पोस्त लेकर चंडीगढ़ से खरड़ के रास्ते लुधियाना की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने समराला के गांव दयालपुरा स्थित फ्लाई ओवर के पास नाकाबंदी की थी। एसटीएफ के डीएसपी अजय कुमार की मौजूदगी साढ़े तीन क्विंटल चूरा पोस्त के साथ तीनों को पकड़ लिया।
नशा तस्करी के मामले में सजा काट चुकी है बबली
दलजीत कौर उर्फ बबली ने पूछताछ में बताया कि वह पहले शाल फिनिशिंग का काम करती थी। बाद में चूरा पोस्त की तस्करी करने लगी। उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। एक मामले में वह जेल में सजा भी काट चुकी है। पवनजीत सिंह ड्राइवर है। तीनों मध्य प्रदेश से सस्ते दाम में चूरापोस्त खरीद कर उसे यहां ऊंचे दाम में बेच देते थे। चूरा पोस्त की तस्करी कर उन लोगों ने कई जगह संपत्ति और वाहन खरीदे हैं।
एएसआइ राजिंदरपाल सिंह बर्खास्त
पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल का कहना है कि चूरापोस्त के साथ पकड़े गए थाना डाबा के एएसआइ राजिंदरपाल सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।