'दोस्ती करो नहीं तो तेजाब फेंकूंगा', पंजाब में महिला टीचर को युवक ने दी धमकी
लुधियाना में एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षिका को एक सिरफिरा युवक पिछले ढाई साल से परेशान कर रहा है। आरोपी जोधा सिंह उर्फ ग्रेड निवासी गांव नत्थोवाल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे जबरदस्ती दोस्ती करने के लिए मजबूर कर रहा है और इनकार करने पर अपहरण कर तेजाब डालने की धमकी दे रहा है।

संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना)। पंजाब के लुधियाना जिले में एक निजी स्कूल में पढ़ाती अध्यापिका पर एक सिरफिरा युवक करीब ढाई साल से दोस्ती का दबाव बना रहा है। दोस्ती न करने पर अपहरण कर तेजाब डालने की धमकी भी दे रहा है।
ढाई साल से कर रहा है परेशान
पुलिस ने आरोपित जोधा सिंह उर्फ ग्रेड निवासी गांव नत्थोवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआई बलजिंदर सिंह ने कहा कि युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह निजी स्कूल में पढ़ाती है।
यह भी पढ़ें- तरनतारन में बाइक सवारों ने आढ़ती को मारी गोली, आतंकी लखबीर हरिके का हाथ या निजी रंजिश? पुलिस कर रही है जांच
जोधा सिंह उसके साथ जबरदस्ती दोस्ती करने पर उसे व उसके परिवार को करीब ढाई साल से परेशान कर रहा है। पांच सितंबर 2022 को जोधा सिंह ने जगराओं में घेर कर उसका रोटी वाला टिफिन और पर्स छीन लिया था। बाद में पंचायत ने समझौता करवा दिया था।
महिला टीचर के परिवार को भी देता है धमकी
28 अक्टूबर, 2024 से लेकर 13 नवंबर 2024 तक जोधा सिंह लगातार गलत शब्दावली फोन पर बोलता रहा। जब वह ड्यूटी से घर जाती तो फिर पीछा करता है और अगवा करके तेजाब डालकर जला देने की धमकी देता है।
एक दिसंबर 2024 को जोधा सिंह का फोन उसके पिता के मोबाइल नंबर पर आया। बातचीत करने पर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया व परिवार को निपट लेने की धमकी देने लगा।
डेयरी पर बैठी महिला से पिस्टल के बल पर लूट
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो खडूर साहिब में स्थानीय पत्ती बस्से की में बेटे की डेयरी पर बैठी तृप्ता रानी से पिस्टल के बल पर लुटेरों ने छह लाख रुपये की राशि लूट ली। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों की पहचान कर ली है। जबकि स्कूटी चालक का अब तक पता नहीं चल पाया।
जतिंदर कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे दूध इकट्ठा करके बोलेरो गाड़ी लेकर डेयरी से चला जाता है। इस दौरान उसकी मां तृप्ता रानी डेयरी का काम देखती है। सुबह करीब साढ़े सात बजे स्कूटी पर सवार तीन नकाबपोश युवक गली में आए। एक आरोपित स्कूटी स्टार्ट करके गली में मौजूद रहा। जबकि दो लुटेरे डेयरी में आए व पिस्टल निकालकर तृप्ता रानी को शोर ना मचाने की धमकी दी।
आरोपितों ने डेयरी के गल्ले में रखी वह छह लाख की राशि लूट ली, जो व्यापारियों को सोमवार को अदा की जानी थी। महज एक मिनट में आरोपित लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। थाना गोइंदवाल साहिब के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह गिल ने बताया कि डेयरी व गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।