Kotkapura Golikand: पटियाला में SIT ने संत ढडरियां वाले से की पूछताछ, चार गाड़ियाें के काफिले में पहुंचे सर्किट हाउस
पंजाब की सियासत में गर्माहट लाने वाले कोटकपूरा गोलीकांड में बनाई गई नई एसआइटी ने पटियाला में संत रणजीत सिंह संत ढडरियां वाले Ranjit singh dhadrian wale) से पूछताछ की। इस दाैरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पटियाला, जागरण संवाददाता। Kotkapura Golikand: पंजाब की सियासत में गर्माहट लाने वाले कोटकपूरा गोलीकांड में बनाई गई नई एसआइटी ने संत रणजीत सिंह संत ढडरियां वाले (Ranjit singh dhadrian wale) से पूछताछ की। इस दाैरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जांच टीम के सदस्य साेमवार काे पूछताछ के लिए पटियाला के सर्किट हाउस में पहुंचे हैं। यहां पर संगरूर रोड स्थित शेखपुरा गांव में संत ढडरियां वाले से पूछताछ की जा रही है।
सर्किट हाउस का गेट बंद
इस दाैरान सर्किट हाउस का गेट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को आने जाने नहीं दिया जा रहा। यहां पर करीब 50 पुलिस मुलाजिमों को तैनात किया गया है। गाैरतलब है कि इससे पहले एसआइटी पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से भी पूछताछ कर चुकी है।
चार गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे ढडरियां वाले
संत ढडरियां वाले चार गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे थे। गाैरतलब है कि बेअदबी मामले से जुड़े कोटकपूरा गोलीकांड की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) और उसकी जांच को रद करने के खिलाफ पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें-illigal Minining In Punjab: लुधियाना के विधायक बैंस का आराेप-पंजाब में रेत माफिया अकाली दल की ही देन
क्या है कोटकपूरा गोलीकांड
फरीदकोट जिले के बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ कोटकपूरा में धरना दे रहे लोगों पर 14 अक्टूबर, 2015 को पुलिस ने फायरिंग कर दी थी। पुलिस फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। अब एसआइटी यह जानने की कोशिशों में जुटी है कि क्या पुलिसकर्मियाें ने आत्मरक्षा में गाेली चलाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।