Moose Wala Murder: गैंगस्टर मनदीप तूफान व रईया काे प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस, हाेगी पूछताछ
Sidhu Moose Wala Murder पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनी रईया काे प्राेडक्शन वारंट पर लाई है। इन पर हत्या के लिए हथियार सप्लाई करने का आराेप है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनी रईया को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। पुलिस ने उन्हें गोइंदवाल की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। दोनों को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है और उनसे हथियारों की सप्लाई संबंधी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि लुधियाना पुलिस ने बलदेव चौधरी को अवैध हथियारों के साथ काबू किया था।
जग्गू भगवानपुरिया का करीबी है संदीप सिंह काहलों
इसके बाद सामने आया था कि बलदेव चौधरी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के लिए हथियार और शूटरों को मानसा पहुंचाया था। उसे यह हथियार जग्गू भगवानपुरिया के बेहद करीबी साथी संदीप सिंह काहलों ने दिए थे। पुलिस ने संदीप काहलों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद यह पता चला कि उस फार्च्यूनर गाड़ी में सतबीर सिंह सत्ता निवासी बटाला भी मौजूद था और उसके पास पुलिस के वर्दी भी थी, जो पहनकर उसने सिद्धू के घर में घुसना था और उसकी हत्या करनी थी।
हथियारों की सप्लाई में किसी अन्य आरोपित भी शामिल
अब मनदीप सिंह तूफान और मनी रईया की भी शमूलियत हथियार सप्लाई करने के मामले में सामने आई है। पुलिस ने इन्हें मामले में नामजद किया था और अब इन्हें अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। मामले की जांच कर रहे सीआईए 2 प्रभारी इंसपेक्टर बेअंत जुनेजा का कहना है कि इनसे हथियारों की सप्लाई में किसी अन्य आरोपित के शामिल होने संबंधी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि उनके माध्यम से किसी अन्य जगह से अवैध असलाह बरामद हो सकता है। गाैरतलब है कि इस साल 29 मई काे सिद्धू मूसेवाला की मानसा में गाेलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।