Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather Update: लुधियाना सहित कई शहराें में वर्षा से बढ़ी ठंड, पढ़िये IMD का ताजा अलर्ट

    By Asha Rani Edited By: Vipin Kumar
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 01:34 PM (IST)

    Punjab Weather Update पंजाब में एक बार फिर माैसम का मिजाज बदल गया है। राज्य के लुधियाना सहित कई शहराें में साेमवार काे हुई वर्षा से माैसम बदल गया है। इस दाैरान 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं।

    Hero Image
    Punjab Weather Update: पंजाब के कई शहराें में हल्की वर्षा। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: पंजाब में माैसम ने साेमवार काे एक बार फिर करवट ली है। राज्य के लुधियाना, जालंधर सहित कई शहराें में हल्की वर्षा के बाद ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो 18 नवंबर के बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से पंजाब के कई जिलो में बादल छाए रहने और वर्षा के ज्यादा आसार है। लुधियाना के पीएयू, गड़वासू, फिरोजपुर रोड की तरफ हल्की वर्षा हो रही है। यहां5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन व रात के तापमान में 2 से तीन डिग्री की गिरावट

    हालांकि पहले माैसम विभाग विभाग ने 17 नवंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया था। इस दौरान दिन और रात के तापमान में 2 से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से पंजाब में मौसम साफ था। स्माग से भी काफी हद तक राहत है। यही वजह है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) जो कई शहरों में 350 से 500 के बीच चला गया था, वह अब घटकर 200 से 250 के बीच आ गया है। लुधियाना में सबसे ज्यादा प्रदूषण हाेता है।

    यह भी पढ़ें-PowerCut In Ludhiana: कई इलाकों में सुबह 9 बजे से बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट

    रविवार काे हाेशियारपुर रहा सबसे ठंडा

    हिमाचल के साथ पड़ते जिलों में भी बूंदाबांदी व गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। सुबह व शाम के समय हल्की धुंध देखने को मिल सकती है। दूसरी तरफ रविवार को होशियारपुर पंजाब में सबसे ठंडा रहा। जहां न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रहा, जबकि बठिंडा में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा रहा। जहां तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

    पंजाब के बड़े शहराें का एएक्यूआइ

    • अमृतसर - 207
    • बठिंडा - 188
    • जालंधर -221
    • लुधियाना - 196
    • मंडी गाेबिंदगढ़ - 212
    • पटियाला - 148

    यह भी पढ़ें-Moose Wala Murder: गैंगस्टर मनदीप तूफान व रईया काे प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस, हाेगी पूछताछ

    यह भी पढ़ें-Murder In Ludhiana: झगड़ा छुड़ाने गए युवक की तेजधार हथियारों से वार कर हत्या, 4 आराेपित गिरफ्तार