Murder In Ludhiana: झगड़ा छुड़ाने गए युवक की तेजधार हथियारों से वार कर हत्या, 4 आराेपित गिरफ्तार
Murder In Ludhiana पंजाब के औद्याेगिक शहर में एक युवक की बेरहमी से हतया कर दी गई। इस मामले में चार हत्यारोपितों पर केस दर्ज करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जासं, लुधियाना। Murder In Ludhiana: दोस्तों का झगड़ा छुड़ाने के लिए युवक को रास्ते में रोेक कर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। उसकी गर्दन पर कई जानलेवा वार किए गए। बुरी तरह से लहूलुहान हुए युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पीएयू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राजिंदर पाल ने बताया कि उसकी पहचान गांव झम्मट निवासी विजय कुमार (28) के रूप में हुई है।
मामले में पुलिस ने हंबड़ां रोड के गांव प्रताप पुरा निवासी गणेश अधिकारी की शिकायत पर साउथ सिटी स्थित बुखारा रेस्टोरेंट में काम करने वाले अरविंद सरोज, राहुल सरोज, गांव झम्मट निवासी भरत कुमार विश्वास तथा विकास कुमार के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। सोमवार काे उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से रिमांड हासिल करके पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को दिए बयान में गणेश अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात उसे सौरव वशिष्ठ का फोन आया। जिसमें उसने बताया कि उसके दोस्त हिम्मत और मुन्ना का झगड़ा हो रहा है। जिस पर गणेश अपने दोस्त विजय को साथ लेकर जनपथ इंक्लेव चला गया। झगड़ा छुड़ाते समय गणेश और विजय की उक्त चारों आरोपितों के साथ तीखी बहसबाजी हो गई। देखते ही देखते मामला गाली गलौज तक जा पहुंचा।
झगड़ा खत्म होेने पर गणेश व विजय पैदल ही अपने घर की और चल पड़े। गणेश ने बताया कि शनिवार तड़के 3 बजे माहल अस्पताल के निकट चारों आरोपितों ने उन्हें घेर कर रोक लिया। उनके साथ मारपीट करते हुए तेजधार हथियारों से वार किए। आरोपितों ने विजय की गर्दन पर कई वार किए। जिसके चलते वो लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर वहां उसकी मौत हो गई। राजिंदर पाल ने कहा कि वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।