PowerCut In Ludhiana: कई इलाकों में सुबह 9 बजे से बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट
PowerCut In Ludhiana शहर में सर्दी के माैसम में भी पावरकट का दाैर जारी है। साेमवार काे बिजली की तारों एवं उपकरणों की मरम्मत के कारण कई इलाकाें में बिजली बंद रहेगी। इससे लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर में साेमवार काे कई इलाकाें में बिजली संकट बरकरार रहेगा। इसके चलतके लाेगाें काे 9 बजे से पहले ही अपने आवश्यक काम निपटाने हाेंगे। पावरकाम के प्रवक्ता के अनुसार सोमवार को बिजली की तारों एवं उपकरणों की मरम्मत के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इन इलाकाें में पावरकट
इसके चलते सुबह नौ बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक गांव रानियां, संगोवाल, जसपाल बांगड़, डेल्टा सिटी, पाम एनक्लेव में बिजली बंद रहेगी। सुबह साढ़े नाै बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बसंत विहार, पंजाबी बाग, अर्बन विहार, करतार चौक के पास का इलाका, गुरु ज्ञान विहार का कुछ हिस्से में बिजली ठप रहेगी।
सुबह 10 से 4 बजे तक यहां आपूर्ति बाधित
सुबह 10 से लेकर शाम चार बजे तक दुर्गापुरी गली नंबर तीन, सात, आठ, नौ एवं 22 फुटा रोड, दुर्गापुरी मंदिर वाली गली, बावा कालोनी का कुछ हिस्सा, तूर दी कोठी राजिंदरा अस्पताल, वाइट मंदिर इलाके में बिजली बंद रहेगी।
10 से 5 बजे तक यहां रहेगी बिजली गुल
सुबह 10 से लेकर शाम पांच बजे तक गांव भामियां, दिव्या कालोनी तीन कोठियां, सुरजीत कालोनी, जीटीबी नगर कालोनी, राम नगर भामियां कलां, ग्रीन सिटी, गार्डन सिटी, जैन एनक्लेव इत्यादि इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
11 से शाम 5 बजे तक बिजली संकट रहेगा बरकरार
सुबह 11 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक भामियां, जय गणेश, बाला जी प्रोसेसर, ताजपुर, जवंद एंड संस इत्यादि में भी बिजली बंद रहेगी। पावरकाम का कहना है कि आवश्यक मरम्मत के बाद बिजली सप्लाई सभी इलाकाें में बहाल कर दी जाएगी। गाैरतलब है कि शहर में सर्दी के माैसम में भी लग रहे बिजली कटाें के कारण लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।