Sidhu Moose Wala Murder: गाड़ी में मौजूूद दोस्त ने बताया कैसे हुई घटना, गोली चलते ही मूसेवाला ने भी किए दो फायर
Sidhu Moose Wala Murder पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के समय उनके साथ गाड़ी में मौजूद दोस्त ने घटना के बारे में बताया है। घटना में घायल हुए गुरविंदर सिंह ने बताया कि गाड़ी पर फाायरिंग हुई तो मूसेवाला ने भी बचाव में दो गाेलियां चलाईं।

लुधियाना, [दिलबाग दानिश]। Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दौरान उनके साथ गाड़ी में मौजूद रहे दोस्त गुरविंदर सिंह ने घटना कैसे हुई इसके बारे में बताया है। घटना में गुरविंदर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंंने बताया कि जब गाड़ी पर गोलियां चलीं तो मूसेवाला ने भी दो फायर किए, लेकिन हमालवरोंं ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
डीएमसी में दाखिल गुरविंदर ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला रविवार को अपनी बीमार मौसी का हाल जानने के लिए अपने गांव से निकले थे। जैसे ही मानसा के गांव जवाहरके में पहुंचे तो उनकी हत्या कर दी गई। गोली लगने से घायल गुरविंदर सिंह ने कहा कि मैं गाड़ी में पीछे और दूसरा दोस्त गुरप्रीत सिंह उनके साथ वाली सीट पर बैठा था।
गुरविंदर सिंह ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की मौसी बीमार थी। वह अचानक उनका हालचाल लेने जाने के लिए तैयार हो गया। गाड़ी में पांच लोगों के बैठने की जगह नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को साथ नहीं बैठाया। गुरविंदर सिंह के अनुसार जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंचे तो सबसे पहले उनके पीछे से एक फायर हुआ। इतने में एक गाड़ी उनके आगे आकर रुक गई। तभी एक युवक गाड़ी के सामने आया और उसने कई गोलियां चलाईं।
यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की हत्या घर से पांच किमी दूर हुई, सुरक्षाकर्मी भी नहीं थे साथ, गाड़ी पर हुई 29 राउंंड फायरिंग
गुरविंदर के अनुसार मूसेवाला ने भी अपनी पिस्तौल से जवाब में दो फायर किए थे, मगर सामने वाले हमलावर के पास आटोमैटिक गन होने के कारण वह लगातार फायरिंग करता रहा। मूसेवाला के दो फायर करते ही हमारी गाड़ी पर तीन तरफ से फायरिंग होने लगी। मूसेवाला ने एक बार गाड़ी को भगाने का प्रयास भी किया लेकिन हमें आगे और पीछे दोनों तरफ से घेर लिया गया था।
गुरविंदर की गोली निकाली, गुरप्रीत का उपचार जारी
डीएमसी के डाक्टरों के मुताबिक गुरविंदर के कंधे पर लगी गोली निकाल दी है और उस पर प्लास्टर कर दिया गया है। गुरप्रीत के शरीर में लगी तीन गोलियों को निकालने के लिए डाक्टरों की एक टीम लगी हुई है।
इमरजेंसी वार्ड में पुलिस का सख्त पहरा
डीएमसी में पूरी तरह से पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है। घायलों के पास रिश्तेदारों के अलावा किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस के उच्चाधिकारी बीच-बीच में दोनों घायलों से सवाल पूछ रहे हैं हैं और कुछ समय बाद बाहर आ जाते हैं। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तुभ शर्मा और ज्वाइंट कमिश्नर नरेंद्र भार्गव ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।