Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidhu Moose Wala का 11 जून को था जन्मदिन, तय हो गई थी शादी, मंगेतर ने किए अंतिम दर्शन

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 01:26 PM (IST)

    Sidhu Moose Wala Murder सिद्धू मूसेवाला की उम्र मात्र 28 साल की थी। कुछ दिन बाद ही 11 जून को उनका जन्मदिन था। घरवालों ने उनकी शादी तय कर दी थी। संबंधियों को निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे थे।

    Hero Image
    सिंगर सिद्धू मूसेवाला की शदी तय हो गई थी, निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे थे। फोटो. साै. ट्विटर

    आनलाइन डेस्क, जालंधर। पंजाब में प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गैंगस्टरों द्वारा हत्या किए जाने से देश के साथ दुनिया भर में उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं। गन कल्चर के साथ अपने खास अंदाज वाले गीतों से वह युवाओं में खासे लोकप्रिय थे। 11 जून, 1993 को जन्मे मूसेवाला जन्मदिन पर कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। उनकी शादी तय हो गई थी। इसके लिए निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे थे। पिछले दिनों एक साक्षात्कार में मां चरणजीत कौर ने खुद इसकी पुष्टि की थी और इसे प्रेम विवाह बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू मूसेवाला की हत्या से उनकी मां का बेटे के सिर सेहरा देखने का सपना भी बिखर गया। खबरों के मुताबिक सोमवार को मंगेतर ने भी मानसा सिविल अस्पताल जाकर सिद्धू मूसेवाला के शव के अंतिम दर्शन किए। हालांकि इस दौरान मीडिया से बातचीत करने से इन्कार कर दिया।  

    सिद्धू मूसेवाला की उम्र मात्र 28 साल की थी। पिछले छह सात वर्षों में ही उन्होंने गीत संगीत की दुनिया में अपने लिए बड़ा नाम कमा लिया था। वह भारत के साथ-साथ पाकिस्तान और कनाडा में भी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे। पिछले साल के अंत में उन्हें तब के पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी ज्वाइन करवाई थी। वह मानसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन आम आमदी पार्टी के डा. विजय सिंगला के हाथों हार गए। 

    गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

    कनाडा में बैठे लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट शेयर करके लिखा कि आज मूसेवाला का जो काम हुआ है इसकी जिम्मेदारी मैं गोल्डी बराड़ और सचिन बिश्नोई धत्तरांवाली लेते हैं। हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या में मूसेवाला का नाम आया था। भाई अंकित भादू के एनकाउंटर में भी इसका हाथ था और यह हमारे खिलाफ चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने इसका नाम सीधे लिया था, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई।

    आर्म्स एक्ट समेत चार केस थे सिद्धू मूसेवाला पर

    गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोपों घिरे रहने वाले सिद्धू मूसेवाला हमेशा विवादों में रहे। उन पर आर्म्स एक्ट समेत अलग-अलग धाराओं में चार केस दर्ज थे। उन्होंने माई भागो के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

    यह भी पढ़ें - Sidhu Moose Wala Murder: गाड़ी में मौजूूद दोस्‍त ने बताया कैसे हुई घटना, गोली चलते ही मूसेवाला ने भी किए दो फायर