Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुखबीर बादल या कोई और? इसी महीने शिरोमणि अकाली दल को मिल सकता है प्रदेश अध्यक्ष

    Punjab News शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) को इसी महीने नया अध्यक्ष मिल सकता है। 8 अप्रैल को शिअद के वर्किंग कमेटी की बैठक में अगले पार्टी अध्यक्ष का चुनाव होगा। सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) के नाम पर मुहर लग सकती है। बैठक में भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठे। अगले हफ्ते उपचुनाव के प्रत्याशी का भी एलान होगा।

    By Radhika kapoor Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 06 Apr 2025 12:23 PM (IST)
    Hero Image
    शिअद के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सुखबीर बादल के नाम पर लग सकती है मुहर (File Photo)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) को इसी माह नया अध्यक्ष मिल सकता है। पार्टी की तरफ से आठ अप्रैल को वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। शनिवार को छह विधानसभा हलकों की बैठक गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल टाउन में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें विधानसभा हलकों से चार-चार स्टेट डेलीगेट्स चुने जाने हैं और इन्हें चुनने का अधिकार कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड को दिया गया है। यही डेलीगेट्स ही अगला पार्टी अध्यक्ष चुनेंगे।

    सुखबीर बादल के नाम पर लग सकती है मुहर

    इस मीटिंग के बाद सुखबीर बादल के पार्टी अध्यक्ष बनने पर लगभग मुहर लग चुकी है। पूर्व कैबिनट मंत्री हीरा सिंह गाबडिया ने बैठक के दौरान इशारा भी कर दिया है।

    भर्ती आब्जर्वर दरबारा सिंह गुरु की तरफ से भी कहा गया है कि आठ अप्रैल से पहले जिला, स्टेट और जरनल डेलीगेट चुनने जरूरी हैं और इसे कानूनी तौर पर करने के लिए रजिस्टर में साइन जरूर कर दें।

    8 अप्रैल को वर्किंग कमेटी की होगी बैठक

    भर्ती प्रक्रिया के सहप्रभारी परमबंस सिंह बंटी रोमाणा ने कहा कि आठ अप्रैल तारीख को वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। इससे पहले स्टेट डेलीगेट्स चुने जाने हैं और बैठक के दौरान अगली रणनीति तय होगी। आज हुई बैठक के दौरान पांच सदस्य कमेटी की तरफ से की जा रही भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए गए हैं।

    अलग-अलग वक्ताओं ने मनप्रीत अयाली को घेरते हुए कहा कि जो व्यक्ति विधानसभा में अकाल तख्त साहिब के जत्थेदारों के विधि-विधान बनाने की बात कह रहा हो वह कैसे जत्थेदारों का सम्मान करता है।

    अगले हफ्ते उपचुनाव के प्रत्याशी का भी एलान

    दरबारा सिंह गुरु और अन्य नेताओं का कहना था कि शिरोमणि अकाली दल बादल कभी कमजोर नहीं हुआ है और न ही कभी होगा। हम तगड़े होकर आगे आएंगे। बैठक के दौरान भूपिंदर सिंह भिंदा ने नेताओं का धन्यवाद करते हुए एकजुट होकर उपचुनाव लड़ने की बात कही है।

    अगले सप्ताह प्रत्याशी का भी एलान कर दिया जाएगा। बैठक में अन्य के अलावा महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबडिया, रणजीत सिंह ढिल्लों समेत अन्य नेता शामिल हुए थे।

    ये भी पढ़ें- लुधियाना पश्चिम उपचुनाव 2025: कांग्रेस ने भारत भूषण आशु को उतारा, संजीव अरोड़ा को देंगे टक्कर; SAD भी मैदान में

    ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान ने की डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील, कहा- हम 4 मई को करेंगे बातचीत