Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sangur Bypoll: संगरूर के 15.69 लाख मतदाता करेंगे 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, आप ने गुरमेल को मैदान में उतारा

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2022 08:13 AM (IST)

    संगरूर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए कुछ ही देर में 8 बजे से मतदान आरंभ हो जाएगा। यहां से आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। सुबह घर से निकले लोगों में मतदान को लेकर उत्साह है। संगरूर लोकसभा सीट पर कुल 15.69 लाख मतदाता हैं।

    Hero Image
    संगरूर में पोलिंग बूथ में उपस्थित पुलिस कर्मी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, संगरूर। लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए 8 बजे से मतदान आरंभ हो गया है। हालांकि उससे पहले मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचने शुरू हो गए थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भगवंत मान ने यह सीट छोड़ी थी। इस कारण यहां से आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। सुबह घर से निकले लोगों में मतदान को लेकर उत्साह है। संगरूर लोकसभा सीट पर कुल 15.69 लाख मतदाता हैं, जो कि तीन महिलाओं सहित 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  Sangrur Bypoll: आप के गढ़ संगरूर में कल होगा 16 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, 15.69 लाख वोटर करेंगे मतदान

    प्रमुख प्रत्याशियों में यहां आप ने गुरमेल सिंह को मैदान में उतारा है। भाजपा ने बरनाला के पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों पर दांव खेला है। उन्हें पार्टी में शामिल होने के 24 घंटे के भीतर टिकट दी गई है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक दलबीर सिंह गोल्डी पर विश्वास जताया तो शिअद-बसपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में उम्रकैद पाए आतंकी बलवंत सिंह राजोआणा की बहन कमलदीप कौर को टिकट दी है। हालांकि शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान भी इस सीट से छिपे रुस्तम साबिद हो सकते हैं।

    26 को होगी मतगणना

    चुनाव को संपूर्ण करने के लिए 7064 अधिकारी व कर्मचारी चुनाव अमले के तौर पर तैनात किए गए हैं, जबकि 1413 चुनाव स्टाफ को रिजर्व रखा गया है। स्टेट आमर्ड फोर्स व सीएपीएफ के 6716 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। डीसी ने बताया कि बरनाला जिले से संबंधित तीन हलकों में पड़ने वाली वोट की गिनती के लिए बरनाला में गिनती केंद्र स्थापित किया गया है, जबकि जिला संगरूर के पांच हलकों व मालेरकोटला जिले के एक हलके की गिनती देश भगत कालेज बरड़वाल धूरी में स्थापित केंद्रों में होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग के साथ करवाने के सभी प्रबंध यकीनी बनाए गए हैं। लोकसभा क्षेत्र संगरूर अधीन पड़ते सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों की सरकारी मशीनरी 24 घंटे काम कर रही है।