Sangrur Bypoll: आप के गढ़ संगरूर में कल होगा 16 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, 15.69 लाख वोटर करेंगे मतदान
Sangrur Lok Sabha Bypoll पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अखाड़ा तैयार हो गया है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के किले में सेंधमारी करने के लिए सभी पार्टियां अपना एड़ी-चोटी का जोर लगा चुकी है।

जागरण संवाददाता, संगरूर। लोकसभा उपचुनाव के लिए अखाड़ा तैयार हो गया है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के किले में सेंधमारी करने के लिए सभी पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा चुकी हैं। अब कमान नेताओं के साथ से निकलकर मतदाताओं के हाथ में आ गई है। वीरवार को संसदीय क्षेत्र संगरूर से संगरूर, बरनाला व मालेरकोटला जिले में कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों में 15 लाख 69 हजार 240 वोटर अपने मत का इस्तेमाल करके 16 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा।
संसदीय हलका संगरूर में 8 लाख 30 हजार 056 पुरुष व 7 लाख 39 हजार 140 महिलाएं व 44 अन्य वोटर हैं। संगरूर जिले में कुल वोटर 9 लाख 70 हजार 027 है, जिसमें 4 लाख 79 हजार 884 और महिला वोटर 4 लाख 27 हजार 121 व थर्ड जेंडर 22 वोटर हैं। इसी तरह मालेरकोटला में कुल वोटर 1 लाख 60 हजार 086 वोटर हैं, जिसमें 84 हजार 832 पुरुष व 75 हजार 247 महिला वोटर व 7 थर्डजेंडर वोटर हैं। इसी तरह जिला बरनाला में 5 लाख 2 हजार 127 कुल वोटर हैं, जिसमें 2 लाख 65 हजार 340 पुरुष व 2 लाख 36 हजार 772 महिला वोटर व 15 थर्डजेंडर वोटर हैं।
पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल की ओर रवाना
प्रशासन ने उपचुनाव के लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। बुधवार को पोलिंग स्टेशनों के लिए पोलिंग टीमें रवाना हो गईं। डिप्टी कमिश्नर संगरूर जितेंद्र जोरवाल ने बताया कि वीरवार को संगरूर के 1766 पोलिंग स्टेशनों पर 15,69,240 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा 7540 सर्विस वोटर हैं। प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर दो बैलट यूनिट, एक काउंटिंग यूनिट व एक वीवीपैट मौजूद रहेगी। ईवीएम की ढुलाई केवल जीपीएस वाले वाहन के जरिए होगी। डीसी ने बताया कि बुधवार को पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग स्टेशनों की तरफ रवाना हो गई हैं।
296 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील
प्रशासन ने 296 पोलिंग स्टेशनों को संवेदनशील घोषित किया है, जहां फ्लैग मार्च व पुलिस पेट्रोलिंग लगातार जारी है। संगरूर जिले के 76 पोलिंग स्टेशन पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। सभी पोलिंग स्टेशनों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। चुनाव को संपूर्ण करने के लिए 7064 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जबकि 1413 चुनाव स्टाफ को रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा स्टेट आरमड फोर्स व सीएपीएफ के 6716 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
डीसी ने बताया कि बरनाला जिले से संबंधित तीन हलकों में पड़ने वाली वोट की गिनती के लिए बरनाला में गिनती केंद्र स्थापित किया गया है, जबकि जिला संगरूर के पांच हलकों व मालेरकोटला जिले के एक हलके की गिनती देश भगत कालेज बरड़वाल धूरी में स्थापित केंद्रों में होगी।
13 और तीन महिलाएं चुनाव मैदान में
संसदीय उपचुनाव के लिए कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 13 पुरुष व 3 महिलाएं हैं। संगरूर लोकसभा क्षेत्र में 23 जून को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी, जबकि वोटों की गिनती 26 जून को होगी। 21 जून शाम 6 बजे से 23 जून 2022 को वोट पड़ने तक ड्राई डे घोषित किया जा चुका है। शराब की बिक्री पर मुकम्मल पाबंदी है।
23 जून को छुट्टी का एलान
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने 23 जून को उपचुनाव के मद्देनज़र विधानसभा क्षेत्रों में छुट्टी का ऐलान किया है। इसमें औद्योगिक अदारों, व्यापारिक अदारों, दुकानों व संस्थाओं के कर्मचारियों को 23 जून को लोकसभा क्षेत्र संगरूर में वोटों वाले दिन तनख्वाह समेत छुट्टी होगी।
उधर, जिला मालेरकोटला में डीसी संयम अग्रवाल द्वारा सरकारी कालेज मालेरकोटला से सख्त सुरक्षा प्रबंधों में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। उनके साथ सहायक जिला चुनाव अफसर एडीसी सुखप्रीत सिंह सिद्धू, सहायक रिटर्निंग अफसर एडीसी अंकुर महिंदरू, सहायक कमिश्नर गुरमीत सिंह, कार्यसाधक अफसर विकास उप मौजूद थे। डीसी अग्रवाल ने बताया कि जिले में कुल 160086 वोटर हैं। इनमें 84832 पुरुष, 75247 महिला वोटर, 7 ट्रांसजेंडर, 1 एनआरआरआइ, 487 सर्विस व 955 बुजुर्ग व दिव्यांग हैं। इसके लिए जिले में कुल 201 पोलिंग बूथ व एक आगजीलेरी बूथ स्थापित किया है।
वोटरों को विशेष मेहमान का अहसास करवाने के लिए पांच माडल, दो वुमैन मैनेज्ड व एक दिव्यांग पोलिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। डीसी ने बताया कि मालेरकोटला के 18 के करीब 80 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों व दिव्यांगजनों पोस्टल बैलट के जरिए घर बैठे वोट का इस्तेमाल किया है।
हलका पोलिंग स्टेशन पुरुष महिलाएं थर्ड जेंडर कुल
लहरा 186 91043 80989 - 10 172042
दिड़बा 208 98264 84786 01 183051
सूनाम 209 103676 92766 01 196443
धूरी 189 86811 78037 - 09 164857
संगरूर 214 100090 90543 - 01 190634
मालेरकोटला 202 84832 75247 - 07 160086
भदौड़ 169 83665 74256 – 09 157930
बरनाला 212 96821 86910 - 05 183736
महल कलां 177 84854 75606 01 160461
यह भी पढ़ेंः- Scrap Crisis: पंजाब की स्टील इंडस्ट्री पर नया संकट, स्क्रैप की किल्लत के बाद घटाया उत्पादन, आधी क्षमता पर चल रही मिलें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।