Punjab Weather Update: पंजाब में 12 अक्टूबर तक वर्षा के आसार, इस बार जल्द दस्तक देगी ठंड
Punjab Weather Update पंजाब में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। भले ही मानसून की वापसी हो गई है लेकिन फिर भी वर्षा के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो इस बार सर्दी का मौसम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: पंजाब से मानसून की विदाई इस हफ्ते हो चुकी है। उसके बाद भी मौसम का मिजाज सुहावना बना हुआ है। पिछले तीन दिनों से पंजाब के कई जिलों में बादल छाएं हुए हैं, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। इसके अलावा कहीं-कहीं तो गरज के साथ छींटे भी पड़ रहे हैं।
25 अक्टूबर के बाद शुरू हो जाएगा सर्दी का मौसम
मौसम केंद्र चंडीगढ़ के पूर्वानुमान की मानें तो पंजाब में 12 अक्टूबर तक बादल छाए रहने, बूंदाबांदी और वर्षा के आसार हैं। इससे दिन का तापमान गिरेगा। वैज्ञानियों की मानें तो जिस तरह से मानसून जाने के बाद मौसम चल रहा है, उसके मुताबिक इस बार सर्दी जल्दी आ जाएगी। वैज्ञानियों का मानना है कि 25 अक्टूबर के बाद से सर्दी शुरू हो जाएगी। सुबह शाम ठंड का अहसास बढ़ जाएगा। जबकि नंवबर के पहले सप्ताह ठंड रफ्तार पकड़ेगी।
शनिवार को पंजाब के कई जिलों में हुई बूंदाबांदी
मौसम विभाग कहना है कि इस साल ठंड दो सप्ताह पहले ही शुरू हो रही है। उधर, शनिवार को पंजाब के कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। दिन भर बादल छाए रहने से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं लुधियाना में दिनभर बादल डटे रहे। सुबह के समय बादलों के साथ-साथ तेज हवा भी चली।
दोपहर के समय शहर के कुछेक इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कहीं तेज हवाएं चली। शनिवार न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत और शाम के समय 65 प्रतिशत रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आगामी दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा भी हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।