लुधियाना में ताजपुर डंप से हटेगा पांच लाख टन कचरा, मशीनें पहुंची; 15 दिनों में शुरू होगा काम
लुधियाना के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल ताजपुर डंप से कचरा हटाने का काम आने वाले 15 दिनों में शुरू हो जाएगा। इसके लिए डंप पर मशीनें पहुंच गई हैं। वर्तमान में वहां पर कचरे का पहाड़ बन गया है।

जागरण संवाददाता. लुधियाना: नगर निगम के ताजपुर रोड स्थित डंप से पांच लाख टन कचरा हटाने का काम आने वाले 15 दिनों के अंदर शुरू होगा। कंपनी ने डंप पर अपनी मशीनें पहुंचा दी हैं। कंपनी ने महाराष्ट्र के लातुर से मशीनों को लुधियाना शिफ्ट किया है। कंपनी एक साल में डंप से पांच लाख टन कचरा हटाएगी।
प्रतिदिन निकलता है 1100 टन कचरा
वहीं, निगम को डंप से 20 लाख टन बाकी कचरा हटाने की स्वीकृति भी मिल गई है। निगम इसका टेंडर भी आने वाले दिनों में जारी करेगा। लुधियाना शहर से प्रतिदिन करीब 1100 टन कचरा निकलता है। इस कचरे को सेकेंडरी डंपों से उठाकर ताजपुर रोड स्थित मुख्य डंप पर पहुंचाया जाता है। यह डंप करीब 50 एकड़ में फैला है।
21 लाख टन कचरा हो चुका है जमा
वर्तमान में वहां पर कचरे का पहाड़ बन गया है। कचरा प्रबंधन करने वाली कंपनी के काम छोड़ने के बाद डंप पर हालात बहुत खराब हो गए हैं। नगर निगम ने एक सर्वे करवाया था, जिसमें पता चला था कि डंप पर करीब 21 लाख टन कचरा जमा हो चुका है।
मशीनें शिफ्ट करने में लगे दो माह
इसके बाद स्मार्ट सिटी योजना के तहत पहले पांच लाख टन कचरा हटाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया। इसके लिए 28.49 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था। सागर मोटर ने 27.17 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली लगाई थी, जिसके बाद वर्क आर्डर जारी किया था। कंपनी को मशीनें शिफ्ट करने में दो माह लग गए।
राहत की सांस...
- 15 दिन में कंपनी कचरा हटाने का काम करेगी शुरूl
- 543 रुपये प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से निगम कंपनी को करेगा अदायगी l
- 12 माह में कंपनी को हटाना होगा पांच लाख टन कचराl
- 25 प्रतिशत कचरे से कंपनी को आरडीएफ तैयार करना होगाl
- 75 प्रतिशत मिट्टी को डंप से हटा कर शहर के निचले क्षेत्रों में भरना होगा।
यह भी पढ़ेंः- कैप्टन के OSD रहे संदीप संधू की मोहाली में काेठी पर विजिलेंस की रेड, लगाई अग्रिम जमानत याचिका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।