Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में ताजपुर डंप से हटेगा पांच लाख टन कचरा, मशीनें पहुंची; 15 दिनों में शुरू होगा काम

    By Jagran NewsEdited By: Deepika
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 07:43 AM (IST)

    लुधियाना के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल ताजपुर डंप से कचरा हटाने का काम आने वाले 15 दिनों में शुरू हो जाएगा। इसके लिए डंप पर मशीनें पहुंच गई हैं। वर्तमान में वहां पर कचरे का पहाड़ बन गया है।

    Hero Image
    ताजपुर रोड स्थित डंप से कचरा हटाने के लिए कंपनी ने पहुंचाई मशीनें l (जागरण)

    जागरण संवाददाता. लुधियाना: नगर निगम के ताजपुर रोड स्थित डंप से पांच लाख टन कचरा हटाने का काम आने वाले 15 दिनों के अंदर शुरू होगा। कंपनी ने डंप पर अपनी मशीनें पहुंचा दी हैं। कंपनी ने महाराष्ट्र के लातुर से मशीनों को लुधियाना शिफ्ट किया है। कंपनी एक साल में डंप से पांच लाख टन कचरा हटाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिदिन निकलता है 1100 टन कचरा

    वहीं, निगम को डंप से 20 लाख टन बाकी कचरा हटाने की स्वीकृति भी मिल गई है। निगम इसका टेंडर भी आने वाले दिनों में जारी करेगा। लुधियाना शहर से प्रतिदिन करीब 1100 टन कचरा निकलता है। इस कचरे को सेकेंडरी डंपों से उठाकर ताजपुर रोड स्थित मुख्य डंप पर पहुंचाया जाता है। यह डंप करीब 50 एकड़ में फैला है।

    21 लाख टन कचरा हो चुका है जमा

    वर्तमान में वहां पर कचरे का पहाड़ बन गया है। कचरा प्रबंधन करने वाली कंपनी के काम छोड़ने के बाद डंप पर हालात बहुत खराब हो गए हैं। नगर निगम ने एक सर्वे करवाया था, जिसमें पता चला था कि डंप पर करीब 21 लाख टन कचरा जमा हो चुका है।

    मशीनें शिफ्ट करने में लगे दो माह

    इसके बाद स्मार्ट सिटी योजना के तहत पहले पांच लाख टन कचरा हटाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया। इसके लिए 28.49 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था। सागर मोटर ने 27.17 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली लगाई थी, जिसके बाद वर्क आर्डर जारी किया था। कंपनी को मशीनें शिफ्ट करने में दो माह लग गए।

    राहत की सांस...

    • 15 दिन में कंपनी कचरा हटाने का काम करेगी शुरूl
    • 543 रुपये प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से निगम कंपनी को करेगा अदायगी l
    • 12 माह में कंपनी को हटाना होगा पांच लाख टन कचराl
    • 25 प्रतिशत कचरे से कंपनी को आरडीएफ तैयार करना होगाl
    • 75 प्रतिशत मिट्टी को डंप से हटा कर शहर के निचले क्षेत्रों में भरना होगा।

    यह भी पढ़ेंः- कैप्टन के OSD रहे संदीप संधू की मोहाली में काेठी पर विजिलेंस की रेड, लगाई अग्रिम जमानत याचिका

    यह भी पढ़ेंः- Ludhiana Crime: भाजपा नेता के होटल में पुलिस की रेड, मुंबई-दिल्ली की युवतियों के साथ कई कारोबारी गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner