कैप्टन के OSD रहे संदीप संधू की मोहाली में काेठी पर विजिलेंस की रेड, लगाई अग्रिम जमानत याचिका
Solar Light Scam News पंजाब के बहुचर्चित सोलर स्ट्रीट लाइट घोटाले में नामजद कांग्रेस नेता संदीप संधू फरार चल रहे हैं। विजिलेंस ने सधू पर शिकंजा कसना श ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Solar Light Scam लुधियाना जिले में सोलर स्ट्रीट लाइट घोटाले में नामजद कांग्रेस नेता संदीप संधू की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस ने छापामारी की है। विजिलेंस की टीम ने शनिवार सुबह के समय मोहाली स्थित रिहायश पर रेड की है। मगर वहां से विजिलेंस को कुछ भी नहीं मिला है। विजिलेंस के ईओडब्लयू विंग के एसएसपी सूबा सिंह ने इसकी पुष्टि की है। एसएसपी के अनुसार संदीप संधू को नामजद करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ संदीप संधू की तरफ से अदालत में अग्रिम जमानत लगाई गई है। इस पर आने वाले दिनों में सुनवाई की जाएगी।
26 गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के टेंडर में घाेटाले का आराेप
बता दें कि विजिलेंस की तरफ से सिधवां बेट के 26 गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का टेंडर दिया था। आरोप है कि नाभा की अमर इलेक्ट्रिकल के मालिक को इसके 65 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गया और लाइटें भी नहीं लगाई गई हैं। पुलिस ने इस मामले में पहले बीडीपीओ तलविंदर सिंह, बलाक समिति चेयरमैन लखविंदर सिंह और वीडीओ तेजा सिंह को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने संदीप संधू और उनके एक रिश्तेदार हरप्रीत सिंह को नामजद किया हुआ है और अब इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
अब तक तीन आराेपिताें की हो चुकी है गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब तक इस मामले में बीडीपीओ जलविंदर सिंह कांग, चेयरमैन लखविंदर सिंह और वीडीओ तेजा सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन्हें पुलिस रिमांड पर भी लिया था। रिमांड के दौरान ही पुलिस ने उनके ब्यान दर्ज कर कांग्रेसी नेता और उसके रिश्तेदार को नामजद किया है। इसके अलावा विजिलेंस ने अमर इलेक्ट्रिकल नाभा के गौरव शर्मा को भी नामजद किया था। उसकी तरफ से अदालत में लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस मामले में अभी कई नेता विजिलेंस के राडार पर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।