Punjab Weather News: पंजाब में गर्मी का ‘टार्चर’, 43 डिग्री पार हुआ तापमान; आज से चलेगी लू
Punjab Weather Update पंजाब में अप्रैल में ही भीषण गर्मी शुरू हो गई है। बठिंडा व फरीदकोट में तापमान 43.1 डिग्री रहा। कई जिलों में लू और अति लू की चेतावनी जारी की गई है। दोपहर बाद हल्की वर्षा और धूल भरी हवा चलने की संभावना है। स्काइमेट के अनुसार इस बार मानसून सामान्य से बेहतर और लगभग 895 मिमी वर्षा होने की संभावना है।
जागरण टीम, लुधियाना/शिमला। Punjab Weather News: पंजाब में अप्रैल में ही गर्मी का ‘टार्चर’ शुरू हो गया है। मंगलवार को बठिंडा व फरीदकोट राज्य में सबसे गर्म रहे। दोनों शहरों में तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 9.4 डिग्री अधिक है। रात का तापमान भी सामान्य से आठ डिग्री अधिक रहा। लुधियाना, पटियाला व जालंधर में तापमान 38 तथा अमृतसर में 37.3 डिग्री दर्ज हुआ।
इन जगहों पर अति लू चलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार दोपहर तक फिरोजपुर, लुधियाना, फरीदकोट, बरनाला, संगरूर में लू व फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा व मानसा में अति लू चल सकती है। दोपहर बाद कुछ जगह हल्की वर्षा व धूल भरी हवा चलने की संभावना है। 11 तक तेज हवा चलेगी। वर्षा भी हो सकती है।
हिमाचल में हिमपात व वर्षा
हिमाचल में मंगलवार को बारालाचा, कुंजुम और रोहतांग में हल्का हिमपात व मनाली में हल्की वर्षा हुई। शिमला सहित कई स्थानों पर बादल छाए रहे। ऊना गर्म रहा। अगले चार दिन हिमपात व वर्षा का अलर्ट है।
इस बार होगा अच्छा मानसून
इस बार मानसून की बारिश अच्छी होने जा रही है। जून से सितंबर के बीच मानसूनी मौसम के दौरान औसत से तीन प्रतिशत ज्यादा बारिश हो सकती है। इस दौरान संपूर्ण भारत में औसतन लगभग 868.6 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस वर्ष लगभग 895 मिमी बारिश होने का अनुमान है।
निजी एजेंसी स्काइमेट ने अपने ताजा अनुमान में बताया है कि प्रशांत महासागर में न्यूट्रल स्थिति है। ला-नीना कमजोर हो चुका है और अलनीनो की संभावना भी नहीं है।
ये भी पढ़ें- Haryana Weather: हरियाणा में गर्मी से मिलेगी राहत, आज रात से बदलेगा मौसम; बारिश की संभावना
ये भी पढ़ें- Himachal News: बारिश और बर्फबारी ने दिलाई गर्मी से राहत, पर्यटकों के खिले पंख; चार दिनों तक कई जिलों में येलो अलर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।