Punjab Weather: पंजाब में आज बारिश की संभावना, घने कोहरे से यातायात प्रभावित; सड़कों पर रेंगते रहे वाहन
पंजाब के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। धुंध के कारण सड़क रेल और विमान सेवा प्रभावित हो रही है। आज पंजाब के कुछ जिलों में बारिश होने के भी आसार हैं। घनी धुंध के कारण पुणे-अमृतसर उड़ान को कैंसिल कर दिया गया। प्रदेश में विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर वाहन चलाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जागरण टीम, लुधियाना/शिमला। Punjab Weather News पंजाब में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के बाद अचानक सुबह व देर रात घनी धुंध पड़ रही है। इससे जहां फिर ठंड बढ़ने लगी है, वहीं सड़क, रेल व विमान सेवा भी प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को कुछ जिलों में बादल छाने व रात में वर्षा की संभावना जताई है। वहीं हिमाचल और कश्मीर में सोमवार को हिमपात व वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
विजिबिलिटी कम होने से रेंगते रहे वाहन
प्रदेश में शनिवार रात से छाई घनी धुंध का असर रविवार सुबह भी रहा। दृश्यता बेहद कम होने से सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। कई ट्रेनें भी देरी से पहुंचीं, जिस कारण ठंड में यात्री परेशानी झेलने के लिए मजबूर रहे।
धुंध के कारण अमृतसर एयरपोर्ट पर पुणे-अमृतसर उड़ान को रद्द कर दिया गया। शारजाह-अमृतसर एअर इंडिया की उड़ान और दुबई-अमृतसर स्पाइस जेट की उड़ान देरी से आई।
श्री मुक्तसर साहिब में भी कोहरे का असर
श्री मुक्तसर साहिब में भी पिछले दो दिनों से फिर से घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसके कारण शहर और आसपास के गांव कोहरे की सफेद चादर से ढक गए। इस दौरान वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह एक बार फिर कोहरा छाया रहा और शीत लहर के कारण तापमान में काफी गिरावट आई। इससे एक बार फिर लोग कांपते नजर आए।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: मौसम ने बदली करवट, झमाझम होगी बारिश; कई जगहों पर स्नोफॉल की भी संभावना
हिमाचल में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
हिमाचल प्रदेश में सोमवार दोपहर बाद से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। मौसम विभाग ने हिमपात और वर्षा के साथ शीतलहर चलने व घने कोहरे की चेतावनी दी है। शनिवार रात लाहुल घाटी सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात व निचले कुछ स्थानों पर वर्षा हुई। हालांकि भुंतर एयरपोर्ट से दिल्ली व अमृतसर के लिए उड़ान गई।
कश्मीर में हुई बर्फबारी
जम्मू में रविवार को धुंध पड़ी। कश्मीर में बादल छाए रहे। शनिवार को कश्मीर में हिमपात हुआ था, जिससे ठंड बढ़ गई है। रविवार को उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने से गर्मी महसूस की गई। हालांकि रात और सुबह के समय अभी ठंड पड़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।