Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: मौसम ने बदली करवट, झमाझम होगी बारिश; कई जगहों पर स्‍नोफॉल की भी संभावना

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) में मौसम फिर से करवट बदल रहा है। मौसम विभाग ने 10 फरवरी तक कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। पर्यटकों और यात्रियों को यातायात विभाग की सलाह का पालन करने की सलाह दी गई है। न्यूनतम तापमान में तेजी से सुधार हुआ है। आठ फरवरी से फिर से मौसम बदलेगा।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 03 Feb 2025 07:45 AM (IST)
    Hero Image
    इस सप्ताह वर्षा और बर्फबारी के आसार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर का मौसम फिर करवट बदल रहा है। जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने 10 फरवरी तक रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। पर्यटकों और यात्रियों को यातायात विभाग की सलाह का पालन करने की सलाह दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश और बर्फबारी की संभावना

    रविवार सुबह जम्मू में कोहरे से दिन की शुरुआत हुई और दिन में गुनगुनी धूप के बीच ठंडी-ठंडी हवाओं का अहसास हुआ। कश्मीर में आसमान पर बादल छाए रहे। एक दिन पहले शनिवार को कश्मीर के उच्चपवर्तीय क्षेत्रों और मैदानों में बर्फबारी व वर्षा से ठंड बढ़ गई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Mausam: हिमाचल में आज से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश व बर्फबारी की चेतावनी; पढ़ें मौसम का हाल

    न्यूनतम तापमान में तेजी से सुधार भी हुआ। मौसम विभाग के अनुसार तीन से पांच फरवरी तक जम्मू संभाग में आंशिक बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा व बर्फबारी हो सकती है। आठ से पुनः मौसम बदलेगा।

    जम्मू-कश्मीर में सर्दी ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं

    जम्मू में सुबह आंशिक बादल छाए हुए थे। शाम को पुनः बादलों ने घेरा डालना शुरू कर दिया। कुछ दिनों की तुलना में जम्मू में सर्दी काफी कम हो गई है।

    जम्मू का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 8.5 डिग्री रिकॉर्ड किया। तापमान के सामान्य रहने से जम्मू में दोपहर राहत भरी हो गई है। ऐसा महसूस किया जा रहा है कि अब सर्दी ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं रह गई है।

    क्या है पंजाब के मौसम का मिजाज?

    पंजाब में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के बाद अचानक सुबह व देर रात घनी धुंध पड़ रही है। इससे जहां फिर ठंड बढ़ने लगी है, वहीं सड़क, रेल व विमान सेवा भी प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को कुछ जिलों में बादल छाने व रात में वर्षा की संभावना जताई है।

    पंजाब में शनिवार रात से छाई घनी धुंध का असर रविवार सुबह भी रहा। दृश्यता बेहद कम होने से सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। कई ट्रेनें भी देरी से पहुंचीं, जिस कारण ठंड में यात्री परेशानी झेलने के लिए मजबूर रहे।

    धुंध के कारण अमृतसर एयरपोर्ट पर पुणे-अमृतसर उड़ान को रद्द कर दिया गया। शारजाह-अमृतसर एअर इंडिया की उड़ान और दुबई-अमृतसर स्पाइस जेट की उड़ान देरी से आई। 

    यह भी पढ़ें- Weather Update: सोमवार को उत्‍तराखंड में करवट ले सकता है मौसम, आठ पर्वतीय जिलों में लौटेगी ठंड