Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Vacation: लुधियाना के सरकारी स्कूल भी लगाएंगे समर कैंप, गर्मी की छुटि्टयाें का राेमांच हाेगा दाेगुना

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 07:35 AM (IST)

    Summer Vacation सरकारी स्कूलों में बुधवार से गर्मी की छुटि्टयां शुरू हो गई। समर कैंप के लिए विभिन्न गतिविधियों की भी योजना बना ली है। हालांकि सरकारी स्कूलों के लिए समर कैंप लगाना शिक्षा विभाग ने अनिवार्य नहीं किया है।

    Hero Image
    Summer Vacation: सरकारी स्कूलों में बुधवार से गर्मी की छुटि्टयां शुरू।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Summer Vacation: प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर शहर के सरकारी स्कूल समर कैंप लगाने में जुट गए हैं। सरकारी स्कूलों में बुधवार से गर्मी की छुटि्टयां शुरू हो गई। समर कैंप के लिए विभिन्न गतिविधियों की भी योजना बना ली है। हालांकि सरकारी स्कूलों के लिए समर कैंप लगाना शिक्षा विभाग ने अनिवार्य नहीं किया है लेकिन स्कूल्स अपने स्तर पर कैंप का आयोजन कर रहे हैं ताकि बच्चों को क्रिएटिव के साथ-साथ छुटि्टयों में व्यस्त रखा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात पिछले साल की करें तो कुछ सरकारी स्कूलों ने पिछले साल भी समर कैंप का आयोजन किया था लेकिन कोरोना के चलते आनलाइन पढ़ाई जारी रहने के कारण कैंप भी आनलाइन लगाए गए थे। बाकायदा विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेटस भी जारी किए गए थे।

    इस बार आफलाइन मोड में स्कूल्स चलाए जा रहे हैं तो स्कूलों ने समर कैंप भी आफलाइन लगाने की बात कही है। सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की बोर्ड पेपर्स में मार्किग डयूटी लगी होने के कारण हर स्कूल ने अपने स्तर पर समर कैंप का शेडयूल बनाया है जिसमें स्कूल अध्यापक ही बच्चों को विभिन्न गतिविधियां कराएंगे।

    सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैबोवाल खुर्द की प्रिंसिपल कमलजीत कौर ने कहा कि स्कूल एक जून से छह जून तक समर कैंप लगा रहा है। पहले बैच में लड़कियों को बुलाया जाएगा। उनके लिए मेहंदी, योग, सिंगिंग, डांसिंग, चार्ट मेकिंग गतिविधियां कराई जाएंगी। इससे अगले बच में लड़कों को बुलाया जाएगा।

    सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पीएयू की प्रिंसिपल बलविंदर कौर की मानें तो स्कूल जून के अंतिम सप्ताह समर कैंप लगाएगा जोकि एक सप्ताह को होगा। बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट इत्यादि की गतिविधियां कराई जाएगी। फिलहाल स्कूल में मार्किग सेंटर बनाया गया है।

    सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढंडारी खुर्द के प्रिंसिपल उज्जवल सिंह ने कहा कि स्कूल 15 न के बाद समर कैंप लगा रहा है जोकि केवल चार दिनों का होगा। इसमें एक दिन लड़कियों और एक दिन लड़कों को बुलाया जाएगा और बचे दो दिनों में आनलाइन तरीके के साथ गतिविधियां कराई जाएंगी।

    यह भी पढ़ें-PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट