Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 07:10 AM (IST)

    PowerCut In Ludhiana Today शहर के विभिन्न हिस्सों में बुधवार काे बिजली की सप्लाई बाधित रहने से लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ेगा। बिजली उपकरणों की मरम्मत एवं मोनोपोल लगाने के चलते कई 11 केवी फीडर्स बंद रहेंगे।

    Hero Image
    PowerCut In Ludhiana: शहर में आज बिजली रहेगी बंद। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली उपकरणों की मरम्मत एवं मोनोपोल लगाने के चलते बुधवार काे कई 11 केवी फीडर्स बंद रहेंगे। इसके चलते बिजली की आपूर्ति ठप रहने से लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपना काम पहले ही निपटा लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह आठ से शाम पांच बजे तक यहां बंदज रहेगी सप्लाई

    पावरकाम के प्रवक्ता के अनुसार एक जून को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक कल्याण नगर, बाजवा नगर, न्यू बाजवा नगर, सर्कुलर राड, घाटी वाल्मीकि, किला मोहल्ला, आरएन ओसवाल, सुभाष नगर, ढाई मरला कालोनी, राम गली, आदर्श गली, कृष्णा गली, सुरिंदर नगर, वीर नगर, वल्लभ कालोनी, न्यू वाल्मीकि कालोनी, दरेसी रोड, बंधिया मोहल्ला, कठीरा, नौघरा, सराफा बाजार, शाल बाजार, चावल बाजार, अड्डा फल्ला, लालू मल गली, कूचा पंडित बेली राम, पुराना बाजार, वकीला मोहल्ला, सैदा चौक, मोहल्ला फतेहगढ़, लवकुश नगर, सोहन सिंह नगर, गांधी नगर गली नंबर एक से छह, तेरह से सोलह तक, बसंत नगर, जैन नगर, घमियारा गली, शिव पुरी, बैंक कालोनी में बिजली बंद रहेगी।

    इसके अलावा चौड़ा बाजार, चौड़ी सड़क, इकबाल गंज, पुरानी माधोपुरी, घाटी वाल्मीकि, इकबाल गंज, ख्वाजा कोठी चौक, खुड्ड मोहल्ला, रूपा मिस्त्री गली, गुलचमन गली, शिवाला रोड, इस्लामिया स्कूल रोड, हरबंस पुरा, गौशाला रोड, कश्मीर नगर, केलिबर प्लाजा, बीएसएनएल, आर्य स्कूल रोड, दीपक रोड, दमोरिया पुल, पुरानी सब्जी मंत्री, नाली मोहल्ला, कपूर मार्केट, माता रानी रोड, भदौड़ हाउस, कोर्ट रोड, निघ्घर मंडी, घंटाघर, शूज मार्केट, जीटीबी मार्केट, विकास नगर, कमला नेहरू नगर, मंडी केसरगंज, रहमत उल्ला रोड, नीम चौक, इकबाल गंज, निजाम रोड, घोड़ा गली, मशीन मार्केट, नौलक्खा रोड, रेखी चौक, रेलवे स्टेशन, जेएमडी माल, जगराओं पुल, बेयरिंग मार्केट, टायर मार्केट, मछली मार्केट, लक्कड़ बाजार व शुभम नगर इलाके में सप्लाई बाधित रहेगी।

    सुबह नौ से लेकर शाम छह बजे तक यहां पावरकट

    इसके अलावा सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक छावनी मोहल्ला, मन्ना सिंह नगर, पिंक विहार, सब्जी मंडी, नानक नगर, पीरू बंदा, सलेम टाबरी, नेताजी नगर, जालंधर बाईपास चौक, भगत सिंह कालोनी, रायल सिटी, ग्रीनलैंड, गांव भौरा, सिल्वर कुंज, दाना मंडी, काराबारा, नेहरू विहार, विजय नगर इलाकों में भी बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी।