पंजाब में SMO के तबादले, मेडिकल अफसर पदोन्नत; डा.अमरजीत कौर काे फिर लुधियाना सिविल अस्पताल की जिम्मेदारी
सरकार ने शनिवार काे कई अधकारियाें के तबादले किए हैं। इसके तहत श्री मुक्तसर साहिब में जिला सेहत अफसर का कार्यभार संभाल रही डा. अमरजीत कौर को फिर से लुधियाना सिविल अस्पताल की जिम्मेदारी फिर से सौंपी गई है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब सरकार की ओर से शनिवार को स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे मेडिकल अफसरों को बतौर सीनियर मेडिकल आफिसर एसएमओ पदोन्नत किया गया है, वहीं पहले से काम कर रहे एसएमओ की अलग-अलग जिलों में बदलियां कर दी गई है। इसके तहत मुक्तसर की जिला सेहत अफसर डा. अमरजीत कौर को लुधियाना के सिविल अस्पताल की जिम्मेदारी फिर से सौंपी गई है। जबकि सिविल अस्पताल का कार्यभार देख रही डा. दीपिका गाेयल को लुधियाना मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में नियुक्त किया गया है।
गुरदासपुर के सीएचसी दुरांगला के एसएमओ डा. लखबीर सिंह को होशियारपपुर का जिला सेहत अफिसर, संगरूर के लोगेवाल सीएचसी के डा. गुरदीप सिंह बोपाराय को फतेहगढ़ साहिब सीएससी बस्सी पठाना, फाजिलका के जिला सेहत अफसर डा. मोहम्मद को संगरूर के शेरपुर सीएचसी, मानसा के भीखी सीएचसी के एसएमओ डा. संजय गोयल को पटियाला सिविल अस्पताल, तरनतारन के डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. स्वर्णजीत धवन को सिविल अस्पताल तरनतारन, बठिंडा के सीएचसी नथाणा में कार्यरत डा. दर्शन कौर को तलवंडी साबो सब डिवीजनल अस्पताल, श्री मुक्तसर साहिब की डीआईओ डा. रशिम चावला को सिविल अस्प्ताल गिदड़बाहा, संगरूर के एसीएच डा. भूपिंदर सिंह को डीएचओ मलेरकोटला, पटियाला के डीआईओ डा. वीनू गोयल को माता कौशल्या अस्पताल पटियाला, मानसा के डीएचओ डडा. जसविंदर सिंह को एसीएस पटियाला, पटियाला के एसीएस डा. विकास गोयल को सीएचसी त्रिप्ती पटियाला, अमृतसर के डीएचओ डा. नवीन खुंगड़ को इएसआई अमृतसर, वीआइपीटीम सीएम डा. मनोहर लाल को एसीएस बरनाला, फरीदकोट की डीएचओ डा. कमलजीत कौर को जालंधर के बिलगा पीएचसी, पठानकोट सिविल अस्पताल की एसएमआ डा. वनीता भूल्लर काके फिरोजपुर सिविल अस्पताल में अब नियुक्त किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।