लुधियाना में खुला पंजाब का पहला Electric Vehicle चार्जिंग स्टेशन, कार 250 रुपये में चार्ज होकर 400 किमी जाएगी
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की आमद के साथ ही पंजाब का पहला चार्जिंग स्टेशन लुधियाना के दिल्ली रोड पर खुल गया है। एमजी मोटर और टाटा पावर ने के इस चार्जिंग स्टेशन पर कार 250 रुपये में चार्ज होकर 400 किमी का सफर तय कर सकेगी।

लुधियाना [मुनीश शर्मा]। इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electrical Vehicle) (ईवी) सेगमेंट के बढ़ते कदमों के बीच अब पेट्रोल पंप की चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) की भूमिका अहम होने जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों की आमद से इनकी मांग में तेजी से इजाफा आएगा। इसको लेकर पंजाब में एमजी मोटर और टाटा पावर ने पहल की है। कंपनी ने पंजाब का पहला चार्जिंग स्टेशन लुधियाना के दिल्ली रोड पर स्थापित किया है। शुक्रवार को इसका उद्घाटन एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने किया।
अभी लुधियाना में 50 किलोवाट का एक सुपरफास्ट पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू किया है। पंजाब सरकार इलेक्ट्रिक कारो के रजिस्ट्रेशन चार्जेज ले रही है जबकि चंडीगढ़, दिल्ली,महाराष्ट्र, तेलंगाना में इसपर छूट होने के कारण वहां इनकी बिक्री तेज हो रही है।
एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा कि लुधियाना पंजाब का व्यावसायिक केंद्र है। अब जब लुधियाना इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर शिफ्ट हो रहा है तो हमारा मानना है कि यह पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन इसमें काफी मददगार होगा। इस पावर स्टेशन पर 250 रुपये में कार चार्ज हो जाएगी और 400 किमी का सफर तय कर पायेगी।
पंजाब के हर शहर में खोले जाएंगे चार्जिंग स्टेशन
कंपनी पंजाब के हर शहर में चार्जिंग स्टेशन खोलेगी। कंपनी ने पंजाब में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार जेडएस भी लांच की है। ये एक बार चार्जिंग पर 400 किमी का सफर तय करेगी। इसकी बैटरी पर 8 साल की वारंटी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - दिल्ली में आज साइकिल के 500 नए माडल लांच करेंगी लुधियाना की कंपनियां, बंपर आर्डर मिलने की उम्मीद
यह भी पढ़ें - लुधियाना प्रशासन के सख्त आदेश- कर्फ्यू में बाहर दिखे तो दर्ज होगी FIR, भीड़ पर नजर रखेगा फ्लाइंग स्क्वायड
यह भी पढ़ें - बुआ के लड़के से हुआ प्यार, महिला ने पति को मारने के लिए करवाया काला जादू; उसके बाद जो हुआ.. पुलिस भी हैरान
यह भी पढ़ें - जालंधर के साईदास स्कूल में रात को महिला के साथ था प्रिंसिपल, लोगों ने बाहर से लगा दिया ताला; पुलिस के भी छूटे पसीने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।