PU Youth Festival: लुधियाना के खालसा कालेज में आरकेस्ट्रा और डिबेट से आज सजेगा मंच, जानें क्या हाेगा खास
PU Youth Festival वीरवार काे खालसा कालेज फार वूमेन में चल रहे पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ और हेरीटेज फेस्टिवल में दूसरे दिन आरकेस्ट्रा पर छात्र धमाल मच ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लुधियाना। PU Youth Festival: कालेजों में दाखिला लेने के बाद विद्यार्थियों को जिस घड़ी मंच का इंतजार रहता है, वह होता है यूथ फेस्टिवल का। क्योंकि उन्हें अपने प्रतिभा व टैलेंट दिखाने का इससे बेहतर मौका और कहीं नहीं मिल सकता। वीरवार काे खालसा कालेज फार वूमेन में चल रहे पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ और हेरीटेज फेस्टिवल का दूसरा दिन होगा। कई कालेजों के विद्यार्थी विभिन्न आइटमस में अपनी प्रस्तुति देंगे। यूथ फेस्टिवल सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा जोकि शाम तक जारी रहेगा।
दूसरे दिन आरकेस्ट्रा, इंस्ट्रयूमेंटल म्यूजिक परीक्शन एवं नान-परीक्शन, फोक इंस्ट्रयूमेंट, फोक आरकेस्ट्रा, डिबेट, एलोक्यूशन, कविता उच्चारण, मुहावरेदार वार्तालाप, फुलकारी, बाग, दस्तू, क्राचेट वर्क, निटिंग, मेहंदी डिजाइनिंग पखी मेकिंग चलेंगे। उक्त सभी आइटमस कैटेगरी अनुसार अलग-अलग वेन्यूज में चलेंगी।
आनलाइन टीचिंग इज बेटर टैन क्लासरूम टीचिंग
वीरवार विद्यार्थियों को जिस विषय पर डिबेट करनी है, उसका टापिक चौबीस घंटे पहले यानी बुधवार बता दिया गया। इस बार यूथ फेस्टिवल में डिबेट विषय आनलाइन टीचिंग इज बेटर टैन क्लासरूम टीचिंग इत्यादि पर रहेगा क्योंकि कोरोना काल में विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का एकमात्र विकल्प आनलाइन टीचिंग ही रहा है। वहीं डिबेट, कविता उच्चारण, एलोक्यूशन के लिए विद्यार्थियों को चार से पांच मिनट तक का समय दिया जाएगा। वहीं इस दिन होने वाली म्यूजिक वोकल की आइटमस इंडियन आरकेस्ट्रा, परक्शन, नान परक्शन और फोक आरकेस्ट्रा के लिए दस मिनट तक का समय होगा। तय समय के बीच तक विद्यार्थियों को परफार्मेंस देनी होगी।
यह भी पढ़ें-Ludhiana IT Raids: इनकम टैक्स की टीम पहुंचने से पहले ताला लगा भागा रियल एस्टेट कारोबारी, कई जगह रेड जारी
भाग लेने वाले ये हैं 9 कालेज
- रामगढ़िया गर्ल्स कालेज, एएस कालेज खन्ना, गवर्नमेंट कालेज गर्ल्स, देवकी देवी जैन मेमोरियल कालेज, खालसा कालेज फार वूमेन, गुरु नानक खालसा कालेज फार वूमेन गुजरखान कैंपस, एसडीपी कालेज, भाई नगइया कालेज आलमगीर और मास्टर तारा सिंह मेमोरियल कालेज
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री से खुद को ठगा महसूस कर रहे लुधियाना के उद्योगपति, घोषणा के बावजूद आए वैट असेसमेंट नोटिस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।