Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana IT Raids: इनकम टैक्स की टीम पहुंचने से पहले ताला लगा भागा रियल एस्टेट कारोबारी, कई जगह रेड जारी

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 17 Nov 2021 12:26 PM (IST)

    आयकर विभाग की टीमें मंगलवार से रियल एस्टेट कारोबारियों की जांच में जुटी हुई हैं। कलोनाइजरों को रडार पर हैं। मंगलवार को साउथ सिटी रोड स्थित एक कालोनी म ...और पढ़ें

    Hero Image
    लुधियाना में आयकर विभाग की छापामारी बुधवार को जारी है। सांकेतिक चित्र।

    मुनीश शर्मा, लुधियाना। मंगलवार को अकाली दल विधायक मनप्रीत सिंह अयाली के आवास पर छापामारी के बाद औद्योगिक नगरी लुधियाना में इनकम टैक्स विभाग की छापामारी का क्रम जारी है। आईटी विभाग की टीम ने और कई सेक्टरों पर रेड डालने खाका तैयार किया है। मंगलवार से टीमें रियल एस्टेट कारोबारियों की जांच में जुटी हुई हैं। शहर के रियल एस्टेट सेक्टर को बूम देने वाले कलोनाइजरों को रडार पर रखा गया है। मंगलवार को साउथ सिटी रोड स्थित एक कालोनी में रेड के दौरान टीम को कई अन्य रियल एस्टेट कारोबारियों के खिलाफ दस्तावेज मिले हैं। इसको लेकर एक टीम दुगरी की एक पाश कालोनी के दफतर में जांच करने पहुंची तो संचालक पहले ही ताला लगाकर वहां से भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग की टीम ने शहर के कई नामी कलोनाइजरों के साथ-साथ इनके साथ काम करने वाले प्रमुख प्रापर्टी डीलर्स को भी रडार पर रखा है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अघोषित कैश ट्रांजेक्शन करने वालों ने अपने साथ कई प्रापर्टी डीलर्स को भी मिला रखा है। वे इनके माध्यम से जमीनों की खरीद कैश के जरिये करते रहे हैं। ऐसे में जमीनों की खरीद से लेकर बिक्री और इसकी डेवलपमेंट के लिए लगाए गए पैसों की जांच की जा रही है। विभाग पता लगा रहा है कि उन्हें टैक्स के रूप में कितनी बड़ी राशि की चपत लगाई गई है। 

    कई बड़े कारोबारी आ सकते हैं रडार पर

    लुधियाना में कारोबारी कच्चे पैसे (अघोषित कैश) को प्रापर्टी में निवेश करते हैं। ऐसे में यह जांच केवल रियल एस्टेट कारोबारियों तक सीमित नहीं रहने वाली। इसमें कई नामी कारोबारी भी रडार पर आ सकते हैं और जांच का दायरा बढ़ सकता है। सूत्रों का यह भी कहना है कि हाल ही में साइकिल कारोबारियों पर हुई कार्रवाई के दौरान भी कई प्रापर्टी में निवेश होने के दस्तावेज विभाग के हाथ लगे थे। अब देखने योग्य होगा कि विभाग इस मामले में कड़ियों को जोड़ते हुए किन किन पर कार्रवाई करता है। इस समय यह मुद्दा शहर में चर्चा का विषय है और हौजरी का पीक सीजन होने के चलते रियल एस्टेट सेक्टर में आने वाले बूम में निराशा का सामना करना पड़ सकता है।

    मनप्रीत अयाली के घर पर भी रेड जारी

    उधर, अकाली दल के विधायक मनप्रीत अयाली के आवास पर मंगलवार को आरंभ हुई इनकम टैक्स की रेड अभी तक जारी है। विभाग की टीम लगातार दस्तावेजों की जांच करके उन्हें अपने कब्जे में ले रही है। 

    यह भी पढ़ें - रेलवे विभाग में कोविड-19 से बचाव दिखावा, लुधियाना में ट्रेनों की बोगियों में ठूंस-ठूंस कर भेजे जा रहे पैसेंजर