PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट
PowerCut In Ludhiana Latest News औद्याेगिक शहर में सर्दी की दस्तक के साथ ही बिजली कट लगने शुरू हाे गए हैं। इसके चलते लाेग परेशान हाे रहे हैं। बुधवार काे भी कई इलाकाें में सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक बिजली कटाैती हाेगी।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर में बुधवार काे भी बिजली संकट बरकरार रहने के आसार है। सर्दी के माैसम में भी लग रहे बिजली कटाें ने लाेगाें काे बेहाल कर दिया है। इससे दिनचर्या के काम प्रभावित हाे रहे हैं। कई इलाकाें में पेयजल आपूर्ति पर भी संकट आ गया है। पावरकाम प्रवक्ता के अनुसार 16 नवंबर को बिजली की तारों एवं उपकरणों की मरम्मत के कारण शहर के कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
सुबह 9.30 से लेकर शाम 5 बजे तक यहां बिजली बंद
इसके तहत सुबह 9.30 से लेकर शाम पांच बजे तक एमआईजी फ्लेट्स फेज तीन, एलआईजी फ्लेट्स फेज तीन, आर्मी फ्लेट्स के पास फेज तीन, सुखमणि साहिब गुरुद्वारा फेज दो के पिछली तरफ वाला इलाके में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 10 से शाम पांच बजे तक इन इलाकाें में सप्लाई बंद
सुबह 10 से शाम पांच बजे तक इशर नगर ब्लाक ए, बी एवं सी, ढिल्लों कालोनी, कैप्टन नगर, स्टार रोड इलाका लोहारा, गांव लोहारा, सुखदेव नगर, शिवा स्पीनिंग मिल, भारत बाक्स फैक्ट्री इत्यादि में बिजली बंद रहेगी।
10.30 से शाम पांच बजे तक यहां बत्ती रहेगी गुल
सुबह साढ़े दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक न्यू शिवाजी नगर, शिवाजी नगर, राम नगर, धर्मपुरा, हरगोबिंद नगर, न्यू हरगोबिंद नगर, नीला झंडा रोड, हनुमान मंदिर इत्यादि में बिजली बंद रहेगी। इसके चलते लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
11 बजे से 3 बजे तक कई जगह बिजली बंद
इसके अलावा 11 बजे से लेकर शाम तीन बजे तक मनमोहन कालोनी, उद्योग विहार विहार इत्यादि इलाकों में बिजली बंद रहेगी। पावरकाम का कहना है कि मरम्मत के बाद सभी इलाकाें में सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। गाैरतलब है कि बिजली कटाें के चलते इंडस्ट्री का प्राेडक्शन काफी प्रभावित हाेता है। इस साल गर्मी में भी काेयला संकट के कारण इंडस्ट्री पर कट लगे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।