Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में अब डराने लगा डेंगू, 36 नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, कुल केस 2525 के पार

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 02:34 PM (IST)

    Dengue Cases in Ludhiana News औद्याेगिक नगरी में अब डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हर राेज बढ़ते केसाें ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन काे परेशानी में डाल दिया है। सबसे ज्यादा केस लुधियाना में आ रहे हैं।

    Hero Image
    Dengue Cases in Ludhiana: शहर में डेंगू का खतरा बढ़ा। (सांकेतिक तस्वीर)

    जेएनएन, लुधियाना। Dengue Cases in Ludhiana: पंजाब के औद्याेगिक शहर में डेंगू का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है। जिले में सोमवार को डेंगू के 36 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इनमें से 22 मरीज जिले के रहने वाले रहे, जबकि 14 मरीज दूसरे जिले से संबंधित है। जिले में अब तक डेंगू के 687 मरीज मिल चुके हैं जबकि दूसरे जिलों के रहने वाले 546 मरीज डेंगू पाजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले में 2525 के करीब डेंगू के संदिग्ध मरीज भी पाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-Punjab News: नशे के खिलाफ सड़काें पर उतरी पुलिस, लुधियाना में DGP के नेतृत्व में कई इलाकाें में चला अभियान

    घरों में चेक किया जा रहा डेंगू का लार्वा

    शहर में बढ़ते डेंगू के मामलाें के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाा है। इसके तहत विभाग की एंटी लार्वा टीमों ने डोर-टू-डोर जाकर मुहिम के तहत घरों में डेंगू का लार्वा चेक किया है। इतनी बड़ी संख्या में डेंगू की चपेट में आने के बाद भी लोग मच्छरों से बचाव को लेकर सावधानी नहीं बरत रहे हैं। अब तक विभाग की तरफ से एक लाख 41910 घरों में जाकर डेंगू का लार्वा चेक किया गया है।

    दूसरे जिलाें में भी बढ़ रहे केस

    गाैरतलब है कि लुधियाना के अलावा पंजाब के दूसरे जिलाें में भी सर्दी की दस्तक के साथ ही डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं। सोमवार को जालंधर सिविल अस्पताल की लैब में डेंगू के 16 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच में 5 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इनमें तीन जिले से संबंधित हैं। टीमों ने 11857 घरों का सर्वे किया था। ज्यादातर घरों में लार्वा गमलों, छतों पर पड़े बेकार सामान, कांच की बोतल और पानी के साथ लगे मनी प्लांट में मिला था।

    यह भी पढ़ें-Punjab Weather Update: पठानकाेट सहित कई शहराें में बूंदाबांदी-वर्षा से बढ़ी ठंड, AQI में गिरावट से प्रदूषण घटा