Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Cut in Ludhiana: सर्दी में भी बिजली संकट बरकरार, कई इलाकाें में आज बत्ती रहेगी गुल

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 08:49 AM (IST)

    Power Cut in Ludhiana पंजाब की औद्याेगिक नगरी में सर्दी के माैसम में भी लग रहे बिजली कटाें से लाेगाें काे परेशान हाे रहे हैं। पिछले कई दिनाें से मरम्मत के नाम पर कट लग रहे हैं। वीरवार काे भी कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

    Hero Image
    Power Cut in Ludhiana: शहर के कई इलाकाें में आज लगेंगे कट। (सांकेतिक तस्वीर)

    जेएनएन, लुधियाना। Power Cut in Ludhiana: शहर में बिजली संकट वीरवार काे भी बरकरार रहेगा। इसके चलते लाेगाें काे सुबह 9.30 बजे से पहले अपनी काम पूरा कर लेना चाहिए। पावरकाम विभाग के 11केवी फीडर की आवश्यक मरम्मत के कारण 24 नवंबर को शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। सर्दी के माैसम में भी लग रहे बिजली कटाें से लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते पानी की सप्लाई भी बाधित हाेती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक यहां बिजली बंद

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धूरी लाइन, मनोहर नगर, कमला नगर, विश्वकर्मा टाउन, आजाद नगर, सुंदर नगर में सुबह 9.30 से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।

    10 से दाेपहर 1 बजे तक यहां सप्लाई रहेगी बाधित

    नागेश होजरी बैक साइड गुरु हर राय नगर, निशू गारमेंट्स और आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली ठप रहेगी।

    सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक यहां आपूर्ति रहेगी बाधित

    सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक राम नगर, राजिंदर नगर, कैलाश चौक, सुंडा मंडी स्ट्रीट, भंडारी स्ट्रीट, पैवेलियन माल, वूमेन सेल, डीआईजी आफिस इलाकों में बिजली सप्लाई नहीं होगी।

    सुबह 10 से शाम चार बजे तक कई जगह रहेगा बिजली संकट

    सुबह 10 से शाम चार बजे तक जगजीत नगर, थ्रीके, भाटिया कालोनी, संत पार्क, ओशो गार्डन, डिवाइन सिटी, ग्रीन विल्ला, गुरुद्वारा जे ब्लाक, कैलाश नगर, झंडे रोड, राजगुरु नगर ए, सी और डी ब्लाक, डीसीएम स्कूल, इश्मीत अकादमी, न्यू राजगुरु नगर, न्यू अमन पार्क, बदाम बाग, जीटीबी होम्स, गोल्डन एवेन्यू, न्यू दशमेश नगर, प्रताप सिंह वाला, प्रीत विहार, हंबड़ा रोड, बाला जी नगरी में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

    सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सप्लाई बाधित

    इसके अलावा दशमेश नगर, भामियां विलेज, तीन कोठियां, दिव्या कालोनी, सुरजीत कालोनी, जीटीबी नगर, रामनगर, भामिया कलां, ग्रीन सिटी, गार्डेन सिटी, जैन एनक्लेव में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

    यह भी पढ़ें-Punjab: बिजनेस ब्लास्टर यंग Entrepreneur Scheme के तहत फील्ड विजिट शुरू, परीक्षाओं के बाद मांगे जाएंगे आइडियाज

    यह भी पढ़ें-पंजाब का चर्चित अनाज ढुलाई घाेटालाः पूर्व मंत्री आशु 84 दिन से पटियाला जेल में बंद; जानिए अब तक का घटनाक्रम

    comedy show banner
    comedy show banner