Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Cut in Ludhiana: सर्दी में भी बिजली संकट बरकरार, कई इलाकाें में आज 9 बजे से बत्ती रहेगी गुल

    By Jagran NewsEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 09:07 AM (IST)

    Power Cut in Ludhiana शहर में सर्दी के माैसम में भी बिजली संकट बरकरार है। इसके चलते लाेग परेशान हाे रहे हैं। मरम्मत के चलते मंगलवार काे भी कई इलाकाें में बिजली कट लगेंगे। इसके चलते पानी की सप्लाई भी बाधित हाेगी।

    Hero Image
    Power Cut in Ludhiana: शहर में बिजली संकट से लाेग हाे रहे परेशान। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Power Cut in Ludhiana: शहर में मंगलवार काे कई इलाकाें में बिजली संकट बरकरार रहेगा। इसके चलते लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ सकता है। पावरकाम प्रवक्ता के अनुसार 15 नवंबर को बिजली की तारों एवं उपकरणों की मरम्मत के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। गाैरतलब है कि सर्दी के माैसम में भी बिजली कटाें से इंडस्ट्री का उत्पादन भी बाधित हाे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 9 से शाम 5 बजे तक यहां बंद हाेगी बिजली

    मरम्मत के चलते सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक किरण विहार, सुगंध विहार, सनराइज कालोनी, किरण विहार एक्सटेंशन, गुरु अमरदास नगर, सेंट्रल टाउन इत्यादि इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इससे पानी की आपूर्ति भी बाधित हाे सकती है।

    सुबह 10 से 3 बजे तक यहां सप्लाई रहेगी बाधित

    सुबह 10 से लेकर तीन बजे तक क्लब रोड, सदर थाना क्वार्टर, जिला परिषद, इकबाल नर्सिंग होम, एसबीआइ बैंक एवं आसपास के इलाकों में बिजली ठप रहेगी। हालांकि बाद में सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

    सुबह 10 से 4 बजे तक कई जगह आपूर्ति बंद

    सुबह 10 से लेकर शाम चार बजे तक न्यू किचलू नगर के ब्लाक ए, बी, सी, डी एवं ई, शरमन वाटिका एक एवं दो, आरएस पुरम, कृष्णा नगर, अलटोस नगर, आत्म रूप एनक्लेव, राधा स्वामी सत्संग घर हंबड़ा रोड, प्रताप नगर गली नंबर छह से दस तक इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

    सुबह 10 से शाम 5 बजे तक यहां बंद रहेगी बिजली

    सुबह 10 से लेकर शाम पांच बजे तक राजगढ़ एस्टेट, अनंता एनक्लेव, हीरो होम्स, जनपथ एस्टेट, गांव झम्मट, गार्डन एनक्लेव, कार्टन वुड, एनआरआई ब्लाक, इस्कान मंदिर, डीपीएस स्कूल कनाल रोड इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

    10 से शाम 5.30 बजे तक यहां बत्ती रहेगी गुल

    सुबह 10 बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक न्यू शिवाजी नगर, शिवाजी नगर, राम नगर, धर्मपुरा, हरगोबिंद नगर, न्यू हरगोबिंद नगर, नीला झंडा रोड हनुमान मंदिर इत्यादि इलाकों में बिजली बंद रहेगी। पावकाम का कहना है कि मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें-Weather Update Today: पंजाब में वर्षा के बाद आबाेहवा में आया सुधार, AQI में गिरावट से कम हुआ प्रदूषण का स्तर

    यह भी पढ़ें-JEE Main Exam 2023: लुधियाना के स्टूडेंट्स में जेईई मेन परीक्षा को लेकर असमंजस बरकरार, जानिए कारण