Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main Exam 2023: लुधियाना के स्टूडेंट्स में जेईई मेन परीक्षा को लेकर असमंजस बरकरार, जानिए कारण

    By Radhika kapoorEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 07:57 AM (IST)

    JEE Main Exam 2023 जेईई मेन एग्जाम काे लेकर स्टूडेंट्स में अभी संशय है। फिलहाल जनवरी में परीक्षा के आयोजन के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। इसका कारण सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन की 12वीं की प्रेक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में शुरू हाेना है।

    Hero Image
    JEE Main Exam 2023: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काे लेकर असमंजस बरकरार। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। JEE Main Exam 2023: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन सेशन 2023 के आयोजन को लेकर लुधियाना सहित कई शहराें के स्टूडेंट्स में असमंजस बना हुआ है। हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू करने को लेकर तिथियों की घोषणा करनी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले सेशन होने वाली जेईई मेन परीक्षा देरी से हो सकती है। शेड्यूल अनुसार परीक्षा का आयोजन साल में दाे बार जनवरी और अप्रैल माह में किया जाना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल जनवरी में परीक्षा के आयोजन के आसार कम ही दिख रहे हैं क्योंकि सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन (CBSE) 12वीं की प्रिक्टिकल परीक्षाएं जनवरी माह से शुरू हो रही है। स्कूलों को पंद्रह दिनों का समय दे दिया गया है कि इस समय के बीच प्रेक्टिकल परीक्षाएं करवा लें जबकि थ्योरी परीक्षाओं की डेटशीट की घोषणा की जानी बाकी है।

    प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन से पहले देनी होती है जानकारी

    विशेषज्ञों की मानें तो स्टूडेंट्स को जेईई सेशन 2023 के लिए कितने अटेंप्ट मिलेंगे, यह जानकारी भी अभी नहीं दी गई है। इससे पहले कोरोना काल में विद्यार्थियों को चार अटेंप्ट भी दिए गए थे। दूसरी तरफ सीबीएसई की प्रेक्टिकल परीक्षाएं जनवरी से है और फरवरी में थयोरी परीक्षाएं भी शुरू हो जानी है। वहीं प्रतियोगी परीक्षा के 2 माह पहले विद्यार्थियों को जानकारी देनी होती है कि कब से कब तक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चलना है और कब तक आवेदन सुधार विंडो खुलेगी तथा कब एडमिट कार्ड और परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं जनवरी में जेईई मेन परीक्षा के आयोजन को लेकर अवसर कम दिखाई दे रहे है । स्टूडेंट्स के लिए अगले साल भी दो से ज्यादा अटेंप्ट मुहैया कराए जा सकते हैं या नहीं, इस पर भी स्टूडेंट्स का संशय बन रहा है।

    पार्ट बी में नहीं होती नेगेटिव मार्किंग

    जेईई मेन दो पार्ट में होता है। पार्ट ए में मल्टीपल च्वायस प्रश्न तथा पार्ट बी न्यूमेरिकल वेल्यू पर आधारित होता है। पार्ट ए के सेक्शन ए में सही जवाब के लिए चार अंक तथा गलत जवाब के लिए एक अंक कटता है। पार्ट बी में दिए 10 प्रश्नों में पांच का उत्तर देना होता है। इस पार्ट में किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं रहती।

    यह भी पढ़ें-Earthquake in Punjab: पंजाब में सुबह भूकंप के तेज झटकाें से हिली धरती, अमृतसर में 4.1 मापी गई तीव्रता

    यह भी पढ़ें-Punjab Weather Update: लुधियाना सहित कई शहराें में वर्षा से बढ़ी ठंड, पढ़िये IMD का ताजा अलर्ट