Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Punjab: पंजाब में सुबह भूकंप के तेज झटकाें से हिली धरती, अमृतसर में 4.1 मापी गई तीव्रता

    Earthquake in Punjab अमृतसर में साेमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दाैरान लाेग भी घराें से बाहर निकल आए हैं। पंजाब में भूकंप के झटके बहुत हल्के थे। पहले भी कई बार शहर में भूकंप आ चुका है।

    By Vipin KumarEdited By: Updated: Mon, 14 Nov 2022 10:38 AM (IST)
    Hero Image
    Earthquake in Punjab: अमृतसर में भूकंप के झटके। (फाइल फाेटाे)

    जेएनएन, लुधियाना/अमृतसर। Earthquake in Punjab: पंजाब के अमृतसर में साेमवार सुबह भूकंप के तेज झटकाें से धरती हिल गई। इस दाैरान लाेग घराें से भी बाहर निकल आ गए। अमृतसर में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है। इससे पहले एक हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 9 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता तो 6.3 तक थी। पाकिस्तान के चिनिओट में इसका केंद्र बिंदु बताया गया है। हालांकि पाकिस्तान सहित भारत में भूकंप से जानी माली नुकसान नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल सेंटर फार भूकंप विभाग के अनुसार भूकंप सुबह 3.42 बजे आया था। हालांकि उस वक्त लोग निद्रा में थे, इसलिए ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी पर कुछ लोगों ने झटके महसूस किए। हालांकि पंजाब में भूकंप के झटके बहुत हल्के थे। इस कारण बहुत से लोगों को इस बारे में पता भी नहीं चला। लोग एक-दूसरे से फोन करके इसके बारे में जानकारी एकत्र करने में लगे रहे।

    क्या है भूकंप आने का कारण

    वैज्ञानिक रूप से समझने के लिए हमें पृथ्‍वी की संरचना को समझना होगा. पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं। कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं। बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है। जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो तो इसके बाद भूकंप आता है।

    यह भी पढ़ें-Punjab Weather Update: लुधियाना सहित कई शहराें में 18 नवंबर के बाद वर्षा के आसार, जानिए IMD का अलर्ट

    यह भी पढ़ें-PowerCut In Ludhiana: कई इलाकों में सुबह 9 बजे से बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट