Power Cut in Ludhiana: लुधियाना में आज इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, जानिए कितने घंटे लगेगा कट
Power Cut in Ludhiana लुधियाना में आज कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। शहर में आवश्यक मरम्मत के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली योगी डाइंगस मधोक डाइंग बीआर टेक्सटाइल आदि इलाकों में बंद रहेगी।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : Power Cut in Ludhiana: लुधियाना में आज इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, शहर में आवश्यक मरम्मत के कारण 18 नवंबर शुक्रवार को कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके तहत सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक योगी डाइंग, मधोक डाइंग, बीआर टेक्सटाइल, आयूष प्रोसेसर, ममता शाल और आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
इसी तरह सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक माडल टाउन के ब्लाक ए, न्यू कृष्णा मंदिर से इश्मीत चौक रोड, माडल टाउन एक्सटेंशन का ब्लाक बी में बिजली बंद रहेगी। सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक सेखेवाल रोड, सर्वानंद कालोनी, जगदीप नगर, न्यू शिवपुरी का कुछ इलाका, प्रीतम पुरी गली नंबर चार एवं पांच, गुरु नानक देव नगर गली नंबर एक से लेकर आठ तक, न्यू आत्म नगर, सुंदर नगर गली एक एवं दो में बिजली बंद रहेगी। गाैरतलब है कि पिछले 5 दिन से लगातार हाे रही बिजली कटाैती ने लाेगाें काे बेहाल कर दिया है। उन्हें सबसे ज्यादा समस्या पानी की सप्लाई में हाे रही है। कई इलाकाें में पेयजल आपूर्ति भी बाधित हाेती है।
इंडस्ट्री का प्राेडक्शन हाेता है प्रभावित
पावरकाम का कहना है कि मरम्मत के बाद सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। गाैरतलब है कि हर राेज लग रहे बिजली कटाें से इंडस्ट्री का उत्पादन भी काफी प्रभावित हाे रहा है। उद्याेगपतियाें का कहना है कि पावरकाम काे इस संबंध में शेड्यूल तय करना चाहिए। पावरकट लगने के बाद जनरेटर के सहारे इंडस्ट्री काे चलाना पड़ता है। इससे वातावरण में प्रदूषण भी फैलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।