Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Cut in Ludhiana: लुधियाना में आज इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, जानिए कितने घंटे लगेगा कट

    By Jagran NewsEdited By: Vinay kumar
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 10:15 AM (IST)

    Power Cut in Ludhiana लुधियाना में आज कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। शहर में आवश्यक मरम्मत के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली योगी डाइंगस मधोक डाइंग बीआर टेक्सटाइल आदि इलाकों में बंद रहेगी।

    Hero Image
    Power Cut in Ludhiana: लुधियाना में आज इन इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : Power Cut in Ludhiana: लुधियाना में आज इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, शहर में आवश्यक मरम्मत के कारण 18 नवंबर शुक्रवार को कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके तहत सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक योगी डाइंग, मधोक डाइंग, बीआर टेक्सटाइल, आयूष प्रोसेसर, ममता शाल और आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक माडल टाउन के ब्लाक ए, न्यू कृष्णा मंदिर से इश्मीत चौक रोड, माडल टाउन एक्सटेंशन का ब्लाक बी में बिजली बंद रहेगी। सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक सेखेवाल रोड, सर्वानंद कालोनी, जगदीप नगर, न्यू शिवपुरी का कुछ इलाका, प्रीतम पुरी गली नंबर चार एवं पांच, गुरु नानक देव नगर गली नंबर एक से लेकर आठ तक, न्यू आत्म नगर, सुंदर नगर गली एक एवं दो में बिजली बंद रहेगी। गाैरतलब है कि पिछले 5 दिन से लगातार हाे रही बिजली कटाैती ने लाेगाें काे बेहाल कर दिया है। उन्हें सबसे ज्यादा समस्या पानी की सप्लाई में हाे रही है। कई इलाकाें में पेयजल आपूर्ति भी बाधित हाेती है। 

    इंडस्ट्री का प्राेडक्शन हाेता है प्रभावित

    पावरकाम का कहना है कि मरम्मत के बाद सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। गाैरतलब है कि हर राेज लग रहे बिजली कटाें से इंडस्ट्री का उत्पादन भी काफी प्रभावित हाे रहा है। उद्याेगपतियाें का कहना है कि पावरकाम काे इस संबंध में शेड्यूल तय करना चाहिए। पावरकट लगने के बाद जनरेटर के सहारे इंडस्ट्री काे चलाना पड़ता है। इससे वातावरण में प्रदूषण भी फैलता है।

    यह भी पढ़ें-  गैंगस्टरों के निशाने पर पंजाबी सिंगर, अब बब्बू मान को मिली जान से मारने की धमकी, घर पर स्पेशल कमांडो तैनात

    यह भी पढ़ें-  पंजाब में पुरानी पेंशन योजना लागू करना आसान नहीं, पीएफआरडीए के पास जमा राशि वापस लेने में कानूनी अड़चन