गैंगस्टरों के निशाने पर पंजाबी सिंगर, अब बब्बू मान को मिली जान से मारने की धमकी, घर पर स्पेशल कमांडो तैनात
पंजाब के गायक गैंगस्टरों के रडार पर हैं। गैंगस्टर इन्हें फोन कॉल करके धमका रहे हैं। गायकों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अब जाने माने पंजाबी सिंगर व राइटर बब्बू मान को भी जान का खतरा हो गया है।

जागरण संवाददाता, मोहाली। Babbu Mann Get Death Threat: पंजाब का महौल लगातार खराब होता जा रहा है। पंजाबी सिंगर व रैपर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल (Sidhu Moosewala Murder) के बाद अब पंजाबी गायक व गीतकार बब्बू मान (Babbu Mann) को जान से मारने की धमकी मिली है।
बता दें कि बब्बू मान की मोहाली के सेक्टर-71 में कोठी है और उनके साथ ही पंजाबी सिंगर व एक्टर हरभजन मान (Harbhajan Mann) रहते हैं। वहां अब पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बब्बू मान को फोन पर विदेशी नंबर से यह धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने बब्बू मान से कहा कि वह गोल्डी बराड़ का बंदा बोल रहा है, जिसके बाद बब्बू मान ने इस मामले की शिकायत डीजीपी पंजाब को की थी। डीजीपी पंजाब ने एसएसपी मोहाली संदीप गर्ग को तुरंत बब्बू मान के घर पर उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा। बब्बू मान की कोठी पर मटौर थाने की पुलिस व स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, एडीजीपी ला एंड आर्डर ने बब्बू मान की रिहायश के 100 मीटर के दायरे में कोई कैमरा ना लेकर आने के आर्डर जारी किए हैं।
बता दें कि पुलिस को भी बब्बू मान को धमकी मिलने की इनपुट मिल गई थी। हालांकि सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि बंबीहा ग्रुप ने बब्बू मान को धमकी दी है। आलाधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। पुलिस वेरीफाई कर रही है कि आखिर में धमकी देने वाला शख्स बंबीहा गैंग से जुड़ा है या गोल्डी बराड़ ग्रुप से संबंध रखता है।
मोहाली में रहने वाले इन सिंगरों को भी मिल चुकी है धमकी
पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी धमाकेदार एंट्री के साथ कदम रखने वाले प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर, डायरेक्टर एवं एक्टर परमीश वर्मा को 14 अप्रैल 2018 को रात करीब 1 बजे मोहाली सेक्टर -91 में गोलियां मारकर घायल कर दिया था। इसकी जिम्मेदारी बंबीहा ग्रुप से जुड़े गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह ढाहा ने ली थी। चंडीगढ़ के नेक्सस एलांते से अपना प्रोग्राम खत्म कर सेक्टर-91 अपनी रिहायश पर जाते समय उन पर गोलियां चलाई गई थी। दिलप्रीत सिंह ढाहा ने रंगदारी मांगी थी, रंगदारी ना देने पर हमला किया गया था।
पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को मिल चुकी है धमकी
बता दें कि वर्ष 2018 में ही कैरी आन जट्टा-दो जिस दिन रिलीज हुई थी, उसी दिन मोहाली के सेक्टर-65 स्थित शापिंग माल में फिल्म का प्रीमियर हुआ था। इसमें गिप्पी ग्रेवाल समेत पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हुए थे। इस दौरान गिप्पी ने रंगदारी काल संबंधी पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद गैंगस्टर दिलप्रीत के खिलाफ थाना फेज-आठ में केस दर्ज हुआ था।
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख भी गैंगस्टरों की रडार पर
29 मई को जिला मानसा के जवाहरके गांव में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का सरेआम गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। इस कत्ल की जिम्मेदारी लारेंस व गोल्डी बराड़ ने ली थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को भी धमकी मिली थी। यह धमकी गैंगस्टर दविंदर बंबीहा के ग्रुप ने दी थी। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला व मनकीरत औलख का भी मोहाली में फ्लैट है, जहां उन्होंने स्टूडियों बनाए हुए हैं। धमकी के बाद औलख ने पंजाब पुलिस को सूचित किया था। उन्होंने सिक्योरिटी मांगी थी। हालांकि पुलिस की तरफ से सिक्योरिटी से जुड़ा मसला गुप्त रखा गया है। बंबीहा गैंग को अब अर्मीनिया की जेल में बैठा गैंगस्टर लक्की पटियाल चला रहा है। पंजाब में उसके भी काफी गुर्गे हैं। जिसकी वजह से धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है। औलख पर गैंगस्टर लारेंस के करीबी होने के आरोप हैं। लारेंस गैंग ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
2 अगस्त को पंजाबी सिंगर जानी को मिली थी धमकी
पंजाबी सिंगर जानी को भी जान से मारने की धमकी मिली है। खुद सिंगर ने पुलिस को बताया कि उनकी जान को खतरा है। उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। जानी ने अपने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्य पुलिस को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने अपने लिए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। जानी ने बताया इस कारण उन्होंने अपने परिवार को बहुत पहले विदेश भेज दिया है। जानी का कहना है कि केवल उन्हें ही नहीं, उनके मैनेजर दिलराज की जान को भी खतरा है। उन्होंने कहा था कि गैंगस्टर उन्हें धमकियां दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।