Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: सड़क पर पालतू Pitbull कुत्ते का कहर, महिला और घोड़े पर किया जानलेवा हमला... मचाया उत्पात व हुआ बेकाबू

    By Bhupender Singh Bhatia Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 10:08 PM (IST)

    रविवार देर शाम शहर में एक कुत्ते का खौफ देखने को मिला। पिटबुल कुत्ते का मालिक उसे घुमाने के लिए रविवार शाम निकला था तो सूफिया चौक के नजदीक पिटबुल कुत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क पर गुजर रही एक महिला सहित रेहड़ा गाड़ी के घोड़े पर पिटबुल कुत्ते ने किया हमला (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, लुधियाना। Pitbull Dog Assaulted On Women & Horse: रविवार देर शाम सूफिया चौक के नजदीक एक पिटबुल कुत्ते ने गले में डाली रस्सी को तोड़कर सड़क पर उत्पात मचा दिया। कुत्ते का मालिक उसे घुमाने के लिए निकला था कि इसी दौरान रस्सी तोड़ने के बाद वह बेकाबू हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने सड़क पर गुजर रही एक महिला सहित रेहड़ा गाड़ी के घोड़े पर हमला कर दिया। लोगों ने एकत्रित होकर काफी मशक्कत के बाद के घोड़े को छुड़वाया। इसके बाद मामले की सूचना थाना डिवीजन नंबर दो के अंतर्गत आती पुलिस चौकी जनकपुरी में शिकायत दी।

    रविवार शाम का है मामला

    राहगीर राम दुलारे के अनुसार वह रविवार शाम को काम से लौट रहा था। इसी दौरान देखा कि पिटबुल कुत्ते ने सड़क पर काफी आतंक मचा रखा था। पिटबुल ने पहले वहां से निकल रही एक महिला को नोंच डाला उसके बाद उसके घोड़े पर भी हमला कर दिया।

    महिला को उसके पारिवारिक सदस्य नजदीकी अस्पताल में ले गए। वहीं घायल हुए घोड़े को भी रेहड़ा गाड़ी के मालिक ने जानवरों के डाक्टर के पास पहुंचाया।

    शिकायत आने पर की जाएगी कार्रवाई: चौकी इंचार्ज

    इस संबंध में जनकपुरी चौकी के इंचार्ज एएसआइ बलौर सिंह ने बताया कि उक्त पिटबुल कुत्ता उनके इलाके के कालड़ा इंडस्ट्री के मालिक का है।

    वहीं उन्होंने बताया कि हादसे में घायल घोड़े के पांव पर दांतों के निशान थे। उसका उपचार करवाया जा रहा है। इस मामले में शिकायत आने पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- सराहनीय! सुबह पेट्रोल पंप पर लूटी हजारों रुपये की नकदी, शाम को पुलिस ने धर दबोचा

    कब-कब आए पिटबुल से संबंधित केस

    • 18 अगस्त 2023 को एक निगम कर्मचारी पर पिटबुल ने हमला कर दिया था। इस मामले में कोई भी पुलिस कार्रवाई नहीं हुई थी और मालिक ने निगम के कर्मचारी का उपचार करवा दिया था।
    • अप्रैल 2020 में पड़ोसी के पिटबुल की शिकायत करना ढंडारी कलां के एक व्यक्ति को काफी महंगा साबित हुआ था। आरोपित ने अपने साथियों के साथ उस पर तथा उसके भाई पर हमला कर दिया। राजिंदर सिंह ने बताया था कि आरोपित धरमिदर सिंह का पिटबुल उनके घर में घुसकर उसके पारिवारिक सदस्यों को काटने दौड़ता है।
    • लुधियाना के नजदीक कस्बा समराला के गांव मादपुर में पिटबुल डाग को बांधकर गोली मारने के मामले में दिसंबर 2017 को दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। गांव के कुछ लोगों ने पहले पिटबुल को बांधा और फिर उसे गोली मार दी थी। इस पूरी घटना का वीडियो भी लोगों ने वायरल किया था।

    गुस्सैल और खुंखार कुत्ता होता है पिटबुल

    भारत सहित दुनिया के कई देशों में पिटबुल को एक गुस्सैल और आक्रामक और खुंखार कुत्ते के रूप में जाना जाता है। इस कारण इसकी शारीरिक संरचना है। पिटबुल भारतीय नस्ल नहीं है बल्कि यह एक अमेरिकन प्रजाति है।

    ये भी पढ़ें- विवादित जगह से निशान साहिब हटाने के रोष में सिख संगठनों ने किया प्रदर्शन, दोबारा से स्थापित करने की मांग की