Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: सराहनीय! सुबह पेट्रोल पंप पर लूटी हजारों रुपये की नकदी, शाम को पुलिस ने धर दबोचा

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 09:04 PM (IST)

    सोमवार सुबह रामा मंडी स्थित एक पेट्रोल पंप से हजारों रुपये की नकदी लूटने वाले आरोपितों को पुलिस ने महज 12 घंटे से पहले ही गिरफ्तार कर लिए। इसमें पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए एक लुटेरे के पैरों में गोली मारी जबकि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Hero Image
    पुलिस के द्वारा की गई जबावी कार्रवाई में घायल आरोपित

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। सोमवार सुबह रामा मंडी स्थित एक पेट्रोल पंप से हजारों रुपये की नकदी लूटने वाले आरोपी 12 घंटे से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। इसमें पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने जबावी कार्रवाई में एक लुटेरे के पैरों में गोली मारी, जबकि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने ये कहा 

    इस मामले पर एसएसपी बठिंडा हरमनवीर सिंह ने ज्वॉइनिंग के दो दिन बाद ही चेतावनी दी थी कि लूटपाट व फिरौती मांगने वाले खैर मनाए और उन्हें अपराध करने के बाद जिले की सीमा पार नहीं करने देंगे। इसके लिए उन पर गोलियां भी चलानी पड़ी तो पुलिस पीछे नहीं हटेगी।

    आपराधियों पर दहश्त का माहौल बनाने व लोगों में कानून का विश्वास जगाने के लिए पुलिस ने इससे पहले भी बठिंडा के इंडस्ट्री ग्रोथ सेंटर में लूटपाट कर भागने वाले दो लोगों को धर दबोचा था व इसमें भी एक व्यक्ति की टांगों में गोली लगी थी।

    सोमवार की सुबह रामा मंडी पैट्रोल पंप पर लूट को दिया था अंजाम

    गौरतलब है कि कार सवार अज्ञात युवकों ने सोमवार की सुबह रामा मंडी में पैट्रोल पंप पर लूट को अंजाम दिया। पंप मालिक ने इस संबंध में रामा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

    सोमवार तड़के एक कार में सवार चार अज्ञात व्यक्ति कार में पेट्रोल भरवाने के बहाने तलवंडी साबो-रामां रोड पर स्थित सुरजीत पेट्रोल पंप पर पहुंचे।

    ये भी पढे़ं- ड्रग्स राज्य में बड़ा राजनीतिक मुद्दा, केंद्र से सरकार नहीं ले पाई वित्तीय सहायता- नित्यानंद राय

    पंप कर्मचारियों को धमकाकर लूटे थे करीब 70 से 80 हजार

    इस दौरान उक्त युवकों ने पंप के कर्मचारियों को धमकाया और उनसे करीब 70 से 80 हजार रुपये की नकदी लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। इसके बाद पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

    इसके बाद पुलिस टीमों ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी जिसमें भागीबादर के पास उक्त लुटेरों के दो साथी एक मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया लेकिन आरोपी लोगों ने पुलिस टीम पर 315 बोर की रिवाल्वर से फायरिंग करना शुरू कर दी।

    पुलिस ने जवाब में चलाई गोली 

    पुलिस ने जबाव में गोलियां चलाई जिसमें एक गोली आरोपी को लगी जबकि दूसरा मोटरसाइकिल से गिर गया इसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

    वही पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में भी छापामारी कर रही है। गोली लगने से घायल हुए आरोपित की पहचान राजविंदर सिंह के तौर पर हुई है जबकि दूसरे आरोपी इकबाल सिंह को पुलिस मैं गिरफ्तार कर लिया है।

    ये भी पढ़ें- सरकार तुहाडे द्वार स्कीम... 43 सरकारी सेवाओं के लिए अब तक मिले कुल 104 आवेदन, घर बैठे ले सकते हैं लाभ