Kisan Mela: पंजाब में अब आफलाइन किसान मेला लगाएगा पीएयू, जाने किस जिले में कब लगेगा मेला
Kisan Mela पीएयू इस साल आफलाइन किसान मेले लागएगा। यह मेले हर जिले में आयोजित होंगे। यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से पंजाब के अलग-अलग जिलाें में आयोजित होने वाले किसान मेलाें के लिए तारीखें घोषित कर दी हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Kisan Mela: कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 से लेकर 2021 तक पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) की ओर से आफलाइन किसान मेले लगाए जा रहे थे। हालांकि अब दोबारा से आफलाइन किसान मेले हर जिले में आयोजित होंगे। यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से पंजाब के अलग-अलग जिलाें में आयोजित होने वाले किसान मेले को लेकर तारीखें घोषित कर दी गई हैं। इस मेले काे लेकर किसानाें में काफी उत्सुकता देखी जा रही है।
मेले का शेड्यूल
2 सितंबर को अमृतसर के नागकलां जहांगीर में एक दिवसीय किसान मेला लगेगा। जबकि 6 सितंबर को बल्लोवाल सोखंड़ी में किसान मेला लगायाजा रहा है। वहीं 9 सितंबर को गुरदासपुर, जबकि 13 सितंबर को फरीदकोट में किसान मेला लगेगा। वहीं 16 सितंबर को पटियाला और 23 व 24 सितंबर को पीएयू कैंपस में दो दिवसीय किसान मेला लगेगा। वहीं 29 सितंबर को बठिंडा में मेला लगाया जाएगा।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने शुरू की तैयारियां
यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मेले में स्टाल लगाने को लेकर पीएयू के अलग अलग विभाग तैयारियाें में जुट गए हैं। उम्मीद है कि किसानों को दो साल बाद लगाएं जा रहे मेले में कुछ नया देखने और सीखने को मिलेगा।
अर्थव्यवस्था बचाने के लिए कृषि ही एकमात्र उपाय
गाैरतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कृषि ही एकमात्र उपाय है। पीएयू द्वारा कृषि का विकास किया जा रहा है। पंजाब का पानी बचाना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके अलावा गिरता भूजल स्तर भी सरकार के सामने बड़ी समस्या बनकर उभरा है। पीएयू प्रबंधन भूजल स्तर राेकने के लिए कई स्तर पर काम कर रहा है। अगले कुछ दिनाें में इसके नतीजे भी सामने आ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।