DRM के दौरे से पहले लुधियाना स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 5 पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप
रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़बड़ी मच गई जब प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन जो कि हिसार से अमृतसर की तरफ जा रही थी अचानक ट्रेन के डिब्बे में सीट पर आग लग गई। जीआरपी घटना की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़बड़ी मच गई जब प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में अग लग गई। ट्रेन हिसार से अमृतसर की तरफ जा रही थी अचानक एक डिब्बे में सीट पर आग लग गई। सीट पर आग लगने के चलते लपटें इतनी तेज हुई कि स्टेशन पर हड़कंप मच गया। लेकिन यात्रियों की समझदारी और स्टाफ के द्वारा तत्काल आग बुझा कर स्थिति को काबू किया गया।
ज्ञात हो कि फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम सीमा शर्मा शनिवार को लुधियाना रेलवे स्टेशन के दौरे पर आ रही हैं। उनके आने से पूर्व स्टेशन कर्मचारी पूर्ण रूप से तैयारियों में जुटे हुए थे। ट्रेन के डिब्बे में एकदम आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और सारे स्टाफ ने जाकर आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए 3 बजे के बाद रवाना किया जाएगा।
इस दौरान किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारणों का तो पता नहीं चल पाया है। लेकिन किसी यात्री की ओर से धूम्रपान कर फेंके गए ज्वलंत पदार्थ से आग लगी है।
लुधियाना रेलवे स्टेशन पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाते जीआरपी के जवान (जागरण)
शहर में बढ़ रही आग लगने की घटनाएं
गाैरतलब है कि शहर में गर्मी के माैसम में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पिछले दिनाें एक फैक्ट्री में भी आग लगने से काफी नुकसान हुआ था। हालांकि फायर बिग्रेड ने समय रहते इस पर काबू पा लिया था। आग लगने का सबसे ज्यादा कारण शार्ट सर्किट ही हाेता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।