Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid In Ludhiana: खालिस्तान के मुद्दे पर लोगों से उलझ जाता था गुरविंदर, मोबाइल पर करता रहता था कई घंटे बात

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sat, 18 Sep 2021 11:53 AM (IST)

    Raid In Ludhiana घर की तलाशी के दौरान पुलिस को एक बड़ी प्रिंटिंग मशीन और बड़ी मात्रा में रेफरेंडम-2020 से संबंधित सामग्री हाथ लगी है। मशीन को एक ट्रक में रखकर ले गए। बाबा रेफरेंडम में वोट बनाने और उसके प्रचार की सामग्री छापने का काम करता था।

    Hero Image
    दोराहा के गांव रामपुर में पुलिस व काउंटर इंटेलिजेंस की टीमें छानबीन करते हुए। फोटो मुदित मोहिंद्रा

    संवाद सूत्र, दोराहा (लुधियाना)। Raid In Ludhiana: दोराहा के गांव रामपुर में शुक्रवार सुबह छह बजे बड़ी संख्या में पुलिस की गाड़ियां देख लोग सहम गए। देखते ही देखते पूरा इलाका छावनी में तबदील हो गया। पुलिस ने मकान को चारों ओर से घेर लिया और टीमें अंदर दाखिल हो गईं। पुलिस दोपहर तक घर की तलाशी लेती रही। दोपहर बाद गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर पुलिस ले गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-दो घूंट पिला दे साकिया... जैसे गाने बजाए तो होगी जेल, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने जारी किए सख्त आर्डर

    प्रिंटिंग मशीन और बड़ी मात्रा में रेफरेंडम-2020 से संबंधित सामग्री बरामद

    बताया जा रहा है कि घर की तलाशी के दौरान पुलिस को एक बड़ी प्रिंटिंग मशीन और बड़ी मात्रा में रेफरेंडम-2020 से संबंधित सामग्री हाथ लगी है। मशीन को एक ट्रक में रखकर ले गए। लोगों के अनुसार बाबा रेफरेंडम-2020 में वोट बनाने और उसके प्रचार की सामग्री छापने का काम करता था। वह आम लोगों से बहुत कम मिलता था। हमेशा अपने आप में ही मस्त रहता था।

    यह भी पढ़ें-Food Festival: लुधियाना के लोधी क्लब में दो दिवसीय फूड फेस्टीवल दावत-ए-हिंदोस्तान आज से, जानें क्या हाेगा खास

    खेतीबाड़ी करता है गुरविंदर का परिवार

    खालिस्तान के मुद्दे पर वह लोगों के साथ उलझ जाता था। गांव के ही कुछ लोगों के साथ गुरविंदर की खालिस्तान के समर्थन में बातचीत को लेकर तकरारबाजी हो चुकी है। गांव के लोगों के अनुसार वह दिन में कम ही बाहर निकलता था। रात को अक्सर घर के बाहर कई घंटे मोबाइल पर बात करता रहा था। छापामारी के दौरान गांव में दहशत का माहौल बना रहा। गुरविंदर का परिवार खेतीबाड़ी करता है। वह खुद भी पहले किसी फैक्ट्री में काम करता था। उसे कंप्यूटर का भी अच्छा ज्ञान है।

    यह भी पढ़ें-Ludhiana Intelligence Raid: छावनी में बदला रामपुरा गांव, युवक के घर से प्रिंटिंग प्रेस के साथ मिली खालिस्तान से जुड़ी सामग्री