लुधियाना में एनएचएम मुलाजिमों का धरना सिविल सर्जन आफिस में सुबह दस बजे, जानिए और क्या खास है आज
लुधियाना में एनएचएम मुलाजिमों का धरना सिविल सर्जन आफिस में सुबह दस बजे होगा। वहीं सिविल और मदर एंड चाइल्ड अस्पताल की रेगुलर नर्सों की हड़ताल व टीबी डिपार्टमेंट के मुलाजिमों का धरना सिविल अस्पताल में सुबह दस बजे से होगा।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं 22 दिसंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।
प्रदर्शन
- एनएचएम मुलाजिमों का धरना सिविल सर्जन आफिस में सुबह दस बजे से।
- सिविल और मदर एंड चाइल्ड अस्पताल की रेगुलर नर्सों की हड़ताल सुबह दस बजे
- टीबी डिपार्टमेंट के मुलाजिमों का धरना सिविल अस्पताल में सुबह दस बजे से।
- पोटा और गडवासू स्टाफ का पीएयू कैंपस में धरना सुबह 11 बजे
- पेरेंट्स एसोसिएशन का प्रदर्शन सुबह11:30 बजे
धर्म
- एसएस जैन स्थानक सिविल लाइंस धर्म सभा सुबह 8.30
- आत्म श्रमण साधना स्थल धर्म सभा सुबह 10 बजे
- डाबा लोहारा पार्क में श्रीमद भागवद कथा-शाम छह बजे से
- ग्यासपुरा पाल धर्मशाला में श्री राम कथा-शाम सात बजे से
खेल
- चौथी मन्ना सिंह ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप गुरु नानक स्टेडियम 9:30 बजे
- लुधियाना डिस्टिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-16 क्रिकेट लीग जीआरडी अकादमी में 11 बजे
पटियाला में आज
टीकाकरण अभियान
शहर में काेराेना का खतरा कम हाेने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। कोविड वैक्सीनेशन के तहत सरकारी राजिंदरा अस्पताल, माता कौशल्या अस्पताल, माडल टाउन और त्रिपड़ी कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, डीएमडब्ल्यू अस्पताल, मिलिट्री अस्पताल में टीकाकरण सुबह नौ बजे से।
चैंपियनशिप
पोलो ग्राउंड में 33वीं कोर्फबाल सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के तहत मैच सुबह दस बजे से शुरू हाेगी। इसकाे लेकर पिछले कई दिन से तैयारियां की जा रही थी।
यह भी पढ़ें-पंजाब में आलू उत्पादकों पर भारी पड़ रहा रेल रोको आंदोलन, छह दिनों से नहीं जा पाई आलू से लोड किसान ट्रेन
राजिंदरा अस्पताल में प्रदर्शन
राजिंदरा अस्पताल में कोविड वालंटियर्स का प्रदर्शन सुबह दस बजे। इसके अलावा माता कौशल्या अस्पताल में एनएचएम स्टाफ का प्रदर्शन सुबह दस बजे। पंजाब में अगले साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारियाें ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।