सास ने बहू के प्रेमी को पिटवाया तो युवक ने अपनी गर्दन पर किए चाकू से वार
प्रेम संबंधों के चलते एक युवक ने अपनी ही गर्दन और हाथ पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए।
जेएनएन, लुधियाना। ढंढारी इलाके में प्रेम संबंधों के चलते एक युवक ने अपनी गर्दन व हाथ पर चाकू से वार कर लिया। लोगों ने घायल को बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल दाखिल कराया।
थाना फोकल प्वाइंट पुलिस के अनुसार मामले की शिकायत मिलने के बाद पीड़ित के बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। पीड़ित की पहचान ढंढारी स्थित दुर्गा कॉलोनी निवासी रूपेश (20) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, रूपेश एक फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर का काम करता है। उसने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके घर के पास रहने वाली एक शादीशुदा महिला से उसका प्रेम संबंध था।
यह भी पढ़ें : सीनियर छात्र कमरे में आकर करते थे अपने जूनियर से कुकर्म
करीब तीन दिन पहले महिला की सास को इसकी जानकारी लग गई। उसने आरोप लगाया कि उसकी प्रेमिका की सास ने तीन-चार लोगों को भेजकर उसकी पिटाई करवा दी। जिसके बाद से वो काफी परेशान चल रहा था। इसी के चलते मंगलवार को गुस्से में आकर घर पर पहले चाकू से अपनी गर्दन पर वार किया और फिर बाएं हाथ की नस काटने की कोशिश की। लेकिन नस काटते ही वो बेहोश हो गया। इस दौरान उसका दोस्त उसे बुलाने के लिए आया तो देखा कि रूपेश खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसके बाद वो उसे सिविल अस्पताल ले गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।