सीनियर छात्र कमरे में आकर करते थे अपने जूनियर से कुकर्म
एक निजी कॉलेज के छात्र से कुकर्म करने के आरोप में पुलिस ने दो सीनियर छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जेएनएन, लालडू। एक निजी कॉलेज के छात्र से कुकर्म करने के आरोप में पुलिस ने उसी कॉलेज के दो सीनियर छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है।
जानकारी के अनुसार शिमला के जटवाड़ी से 20 वर्षीय युवक घोलूमाजरा स्थित एक निजी कॉलेज में फूड प्रोडक्शन कोर्स डिप्लोमा के प्रथम वर्ष का छात्र है। वह डेराबस्सी में बतौर पेइंग गेस्ट एक आवास में रहता है। उसने अपने कॉलेज में ही होटल मैनेजमेंट में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्रों अवनीत कटोच, निवासी नंगल और साहिल बख्शी वासी बैजनाथ पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : पंजाब में नशे के खिलाफ हल्ला बोल, दस दिन में 485 नशा तस्कर काबू
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि दोनों आरोपी कई बार उसके कमरे में आते रहे और उसके साथ कई बार कुकर्म किया। तंग आकर 25 मार्च को उसने अपने पिता को सूचित किया। पीड़ित के बयान पर लेहली चौकी इंचार्ज एएसआइ साहब सिंह ने अवनीत कटोच व साहिल के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी छात्र अवतनीत को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि साहिल अभी फरार है।
साहब सिंह के अनुसार मेडिकल टेस्ट के अलावा जरूरत पड़ी तो पीड़ित छात्र का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामला कॉलेज मैनेजमेंट की भी जानकारी में है। उधर, कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा है कि पीड़ित और उसके पिता ने मामले की शिकायत दो दिन पहले की थी। उन्होंने आरोपी छात्रों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।