Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना के ढंडारी कलां में चल रहा मरम्मत कार्य, कई ट्रेनों का बदला रूट; यहां पढ़ें डायवर्जन का पूरा प्लान

    By Munish SharmaEdited By: Deepika
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 08:59 AM (IST)

    ढंडारी कलां में मरम्मत कार्य चल रहा है जिस कारण लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। इस दौरान कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है। आप यहां डायवर्जन का पूरा प्लान देख सकते हैं।

    Hero Image
    लुधियाना के ढंडारी कलां में मरम्मत कार्य चल रहा है। (सांकेतिक तस्वीर)

    मुनीश शर्मा, लुधियाना। लुधियाना के ढंडारी कलां में चल रहे मरम्मत कार्य के चलते शनिवार से ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस दौरान रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण ट्रेनों का डायवर्जन किया जाएगा। इसके चलते कई ट्रेनों का रूट बदलने के साथ-साथ समय में बदलाव किया गया है। फिरोजपुर मंडल के ढांडारी कलां-लुधियाना खंड पर आरओबी के निर्माण के लिए यातायात अवरुद्ध होने के कारण कई बदलाव आज से होंगे। निम्नलिखित ट्रेनों को अस्थायी रूप से निम्नानुसार डायवर्ट/विनियमित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है ट्रेनों का डायवर्जनः-

    • 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल जेसीओ 18.11.2022 को लुधियाना-धूरी-राजपुरा होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
    • 22429 दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस जेसीओ 14,15,18,21 और 22.11.2022 को बरास्ता राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते सरहिंद के स्टापेज के साथ चलाया जाएगा।
    • 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल जेसीओ 13 व 20.11.2022 को बरास्ता राजपुरा-धूरी-लुधियाना मार्ग से चलाया जाएगा।
    • 14617 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 13, 14,17,20 और 21.11.2022 को बरास्ता राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते सरहिंद और ढंडारी कलां के स्टापेज के साथ चलाया जाएगा।
    • 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 14, 17 और 21.11.2022 को बरास्ता राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़ और खन्ना के स्टापेज के साथ चलाया जाएगा।
    • 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 13 और 20.11.2022 का मार्ग बदलकर राजपुरा-धूरी-लुधियाना होते हुए सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़ और खन्ना के स्टापेज से चलाया जाएगा।

    ट्रेनों का विनियमनः-

    • 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस जेसीओ 18.11.22 को रास्ते में 20 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
    • 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-इंदौर एक्सप्रेस जेसीओ 15 एवं 18.11.22 को मार्ग में 20 मिनट के लिए विनियमित किया जाएगा।
    • 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 13 और 20.11.22 को मार्ग में 60 मिनट के लिए विनियमित किया जाएगा।
    • 22446 अमृतसर-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस जेसीओ 15.11.22 मार्ग में 10 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Weather Update: शहर में आज साफ रहेगा मौसम, खिलेगी तेज धूप; चलेंगी ठंडी हवाएं

    यह भी पढ़ेंः- Children's Day 2022: सरकारी स्कूलों में बाल दिवस पर शुरू होगी दाखिला मुहिम, मां बोली को समर्पित होंगे मुकाबले