Jalandhar Weather Update: शहर में आज साफ रहेगा मौसम, खिलेगी तेज धूप; चलेंगी ठंडी हवाएं
Jalandhar Weather Update शहर में शनिवार को सूर्य देव की किरणों की तपिश बढ़ती हुई नजर आएंगी। इसके साथ ही तेज हवाएं ठंडक का अहसास भी करवाती रहेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक वर्षा की संभावना भी बन रही है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Weather Update: शनिवार को भी सुबह से ही मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और अच्छी धूप खिलेगी। इसके साथ-साथ चलने वाली तेज हवाएं ठंडक को बढ़ाती हुई नजर आएंगी। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हल्के बादल भी छाए हुए रहेंगे और कहीं ना कहीं वर्षा की संभावनाएं बनेंगी, जिस वजह से तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा सकेगा।
एयर क्वालिटी इंडेक्स में आया सुधार, साफ हुई हवा
दूसरी तरफ आसमान पूरी तरह से साफ होने की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार आ गया है। एक्यूआइ जहां 300 से अधिक तक पहुंच गया था वह अब 200 से नीचे ही रह रहा है। मौसम विशेषज्ञ डाक्टर दलजीत सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में वर्षा की संभावना भी बन रही है।
सुबह और शाम की ठंड दिखा रही अपना असर
उन्होंने कहा कि वर्षा होने के बाद तेजी से ठंडक बढ़ेगी। हालांकि अभी से ही सुबह और शाम की ठंड अपना असर दिखाने लग पड़ी है। दिन के समय सूर्य की तपिश के साथ-साथ चलने वाली ठंडी हवाएं सामान्य अहसास करवा रही हैं। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी।
डाक्टर शशांक शर्मा ने कहा कि मौसम में एक बार फिर से बदलाव आ गया है। पहले दूषित हवा की वजह से स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा था। अब धीरे-धीरे हवा शुद्ध हो रही है। इसके बावजूद जिन्हें श्वास लेने या अस्थमा आदि की समस्या रहती है वह घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहनें। साथ ही अपने पास इन्हेलर भी रखें। इस दौरान गले की खराश के साथ-साथ फेफड़ों में तकलीफ आदि के मरीज आ रहे हैं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर डाक्टर चेकअप करवाने के बाद ही दवा लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।