Jalandhar Crime: टैगोर नगर में देर रात घर जा रहे युवक को घेरकर हमला, लोगों ने दो हमलावरों को दबोचा
टैगोर नगर निवासी फूल बाबू ने बताया कि अपने घर जा रहा था। उसी दौरान पांच से छह युवकों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके चिल्लाने पर लोग एकत्र हुए और दो हमलावरों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।

संवाद सहयोगी, जालंधर। महानगर के टैगोर नगर में वीरवार देर रात घर जा रहे युवक को पांच से छह युवकों ने रोककर उस पर हमला कर दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारपीट के दौरान घायल टैगोर नगर निवासी फूल बाबू ने बताया कि अपने घर जा रहा था। उसी दौरान पांच से छह युवकों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान उसके चिल्लाने से वहां मौजूद लोगों ने मारपीट कर रहे दो युवकों को दबोच लिया। लोगों ने जिस एक्टिवा पर युवक सवार होकर आए थे, वह एक्टिवा और उनके पास से तेजधार हथियार भी बरामद किए। दूसरी तरफ, पकड़े गए युवकों के साथ आए साथी भागने में कामयाब हो गए। मोहल्ले वालों ने घटना संबंधी पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों हमलावर युवकों को अपने साथ ले गई।
पकड़े जाने के बाद युवक बोले, हमलावरों को हम नहीं जानते
मोहल्ले वालों ने जब एक युवक को पकड़ा तो वह कहने लगे कि हम हमला करने वालों को नहीं जानते और ना ही हमने किसी पर हमला किया है। लेकिन वहां पर मौजूद मोहल्ले वालों का कहना था कि यह अपनी बात से मुकर रहे हैं। घटना सारी सीसीटीवी में कैद हो गई।
मौके पर तेजधार हथियार और एक्टिवा बरामद
मारपीट के दौरान वहां से निकल रहे लोगों और मोहल्ले वालों ने जब दो युवकों को पकड़ा तब उनके कब्जे से एक तेजधार हथियार मिले थे। जिस एक्टिवा पर युवक सवार होकर आए थे उसे पुलिस ने मौके पर ही जब्त लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।