Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Dera Premi Murder: प्रदीप कुमार हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने पकड़े तीन शूटर, संदिग्धों के घर भी दबिश

    By Jagran NewsEdited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 12:39 PM (IST)

    डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार उर्फ राजू की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने तीन शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रदीप के घरवालों ने अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है।

    Hero Image
    डेरा अनुयायी प्रदीप का शव को कोटकपूरा में डेरे के नाम चर्चा घर मे रखा गया है।

    जतिंदर कुमार, फरीदकोट। कोटकपूरा में वीरवार को हुए डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार उर्फ राजू के कत्ल मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है।वहीं, पुलिस ने फरीदकोट के दो संदिग्ध युवकों के घर पर दबिश देकर वहां से मोबाइल कब्जे में लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार को अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर प्रदीप का कत्ल कर दिया था। हमले में प्रदीप के अलावा उनके सुरक्षाकर्मी हाकम सिंह व पूर्व पार्षद अमर सिंह को भी गोली लगी थी। ये दोनों जीजीएस मेडिकल कालेज में उपचाराधीन हैं।

    पुलिस की दो संदिग्धों के घर पर छापामारी

    हत्याकांड को लेकर पंजाब पुलिस ने फरीदकोट शहर में दो संदिग्ध युवकों के घरों पर दबिश दी है। सादिक रोड पर रहने वाले भूपिंदर सिंह गोल्डी और मनप्रीत सिंह मनी पर घर छापामारी की गई है। दोनों ही युवक पिछले 5 दिनों से गायब हैं और नशा करने के आदी हैं।

    पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लिया

    गोल्डी के परिवार का दावा है कि वह चार-पांच दिन से घर में नहीं है। पुलिस उन्हें बेवजह परेशान न करे। अगर उसने कुछ गलत काम किया है तो उसको उसकी सजा जरूर मिले। पुलिस उनके घर से मोबाइल सहित कुछ अन्य सामान साथ लेकर गई है। उधर, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी की मां नसीब कौर ने कहा कि पुलिस उनके घर में आई थी। उन्होंने अपने लड़के को पहले से ही बेदखल कर रखा है क्योंकि वह नशा करने का आदी है। मनप्रीत के पिता दिल की बीमारी के मरीज हैं। उन्होंने कहा कि मनप्रीत 4-5 दिन से घर में नहीं आया है।

    शव के अंतिम संस्कार पर असमंजस

    शव के अंतिम संस्कार को लेकर अभी संशय बरकरार है। फिलहाल डेरा की 45 सदस्यी कमेटी के सदस्य हरचरण सिंह की अगुआई में प्रशासन के साथ बैठक होने जा रही है, जिसके पश्चात ही अंतिम संस्कार को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।

    इससे पहले, सुबह आईजी प्रदीप कुमार यादव डेरे के नाम चर्चा घर में पहुंचे थे और पारिवारिक सदस्यों व कमेटी सदस्य हरचरण सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों के साथ मुलाकात की गई थी। नाम चर्चा घर में ही हरचरण सिंह की अगुआई में अन्य कमेटी सदस्यों व पारिवारिक सदस्यों की एक बैठक हुई।

    इसके समाप्त होने पर हरचरण सिंह ने बताया कि परिवार ने पूर्ण इंसाफ देने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि पहले भी डेरा प्रेमियों के कत्ल मामलों में इंसाफ अभी तक नहीं मिला है। इसलिए परिवार द्वारा जांच सही तरीके से पूरी करके आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया। कत्ल के दौरान सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही की बात भी कही। उन्होंने कहा कि परिवार व कमेटी सदस्यों के साथ बैठक के पश्चात अब प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी। उपरांत ही अंतिम संस्कार को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।