Jalandhar News: शहीद ऊधम सिंह वेलफेयर सोसायटी की बैठक में एसजीपीसी चुनाव की प्रशंसा, गतिविधियों पर की चर्चा
जालंधर में शहीद ऊधम सिंह वेलफेयर सोसायटी की बैठक में चेयरमैन रणजीत सिंह राणा ने कहा कि एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं जिसका लाभ केवल एसजीपीसी ही नहीं बल्कि समाज को भी मिला है।

जासं, जालंधर। शहीद ऊधम सिंह वेलफेयर सोसायटी की बैठक लम्मा पिंड में हुई। संस्था के चेयरमैन रणजीत सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संस्था की गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस दौरान राणा ने कहा कि एसजीपीसी चुनाव में सभी सदस्यों ने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के समर्थन में फतवा जारी कर सुझबुझ की मिसाल दी है।
उन्होंने कहा कि पंथक विरोधी गतिविधियां करने वालों को सबक सिखाते हुए सदस्यों ने पंथक मर्यादा की रक्षा करने वाले उम्मीदवार को विजेता बनाया है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी चुनाव को लेकर सदस्यों को जागरूक किया गया था। हरजिंदर सिंह धामी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिसका लाभ केवल एसजीपीसी ही नहीं बल्कि समाज को भी मिला है।
संस्था के तत्वाधान में चलाए जा रहे संस्थानों ने भी तरक्की की है। इस अवसर पर उनके साथ इंदर सिंह पीता, पलविंदर सिंह भाटिया, जगजीत सिंह खालसा, हरमीत सिंह भाटिया, प्रिंसिपल हरजिंदर सिंह, सतपाल सिंह, अमरीक सिंह, अर्जुन सिंह, जीवन सिंह, जसपाल सिंह, आनंद सिंह तथा जयदीप सिंह सहित सदस्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।